उपवास पर रहे अन्नदाता:17 मिनट तक जाम किया लालबत्ती चौक, सुनियोजित तरीके से किसानों को कोठी पर ले गए दुड़ाराम समर्थककिसानों पर केस दर्ज करने और कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन
किसान नेताओं ने की पंचायत चुनावों के बहिष्कार की घोषणा
किसान दिवस पर बुधवार को जिले के किसानों ने बीते दिनों किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमों को रद्द करने व तीन कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया। शहर की अनाज मंडी में विभिन्न किसान संगठनों के नेतृत्व में एकत्रित किसानों ने 2 घंटे तक अनाज मंडी में जनसभा की तथा इसके तुरंत बाद सभी किसान प्रदर्शन करते हुए लालबत्ती चौक पर पहुंचे और जाम लगा दिया।
इसके बाद प्रदर्शन में शामिल व्यापार मंडल के प्रधान व कई अन्य दुड़ाराम समर्थक बड़े ही सुनियोजित तरीके सेे कार्यक्रम के तहत किसानों को दुड़ाराम के भट्टू रोड स्थित निवास पर ले गए। जहां मंदीप नथवान व अन्य किसान नेताओं ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर सरकार से समर्थन वापस लेने की मांग की। इस दौरान किसानों से हाथ जुड़वाकर विधायक से समर्थन मंगवाया गया। रास्ते में जजपा नेता विरेंदर सिवाच के अस्पताल के सामने किसानों ने जजपा के खिलाफ भी नारेबाजी की। किसानों ने लालबत्ती चौक पर एडीसी को ज्ञापन सौंपा।
लालबत्ती चौक पर आने के बाद किसान नेताओं ने विधायक को ज्ञापन देने की बात कही। इस दौरान किसान नेता मंदीप नथवान ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि विधायक की कोठी पर कोई भी साथी शरारत नहीं करेगा तथा सभी हाथ जोड़कर समर्थन मांगेंगे। इसके बाद जैसे ही किसान अनाज मंडी स्थित विधायक के कार्यालय की तरफ बढ़ने लगे तो व्यापार मंडल प्रधान ने विधायक के कोठी पर होने की बात कहते हुए सभी को कोठी पर जाने के लिए कहा।
विधायक ने किया जलेबी, पकौड़ों का प्रबंध
कृषि कानूनों के विरोध में कोठी पहुंचे किसानों के लिए विधायक ने जलेबी, पकौड़े व चाय का भी प्रबंध किया हुआ था। जैसी ही किसान गेट पर पहुंचे, दुड़ाराम 2 डीएसपी की सुरक्षा में गेट पर आए। किसान किसी प्रकार का विरोध ना करें इसलिए विधायक समर्थक किसानों के आगे खड़े हो गए और किसानों को नीचे बैठने के लिए कहना शुरू हो गए। किसान हाथ जोड़कर नीचे बैठ गए और समर्थन मांगा, लेकिन दुड़ाराम ने हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए ज्ञापन ले लिया। विधायक दुड़ाराम ने किसानों से कहा कि आपके लिए चाय तैयार है सभी अंदर आईए। इस पर किसानों ने एक सुर में कहा कि आप सरकार से समर्थन वापस लेकर हमारे साथ आईए, कानून रद्द होने पर सिर्फ चाय नहीं आपका हलवा भी खाएंगे।
धरने के दौरान किसानों ने रोडवेज बस पर लगे सीएम के पोस्टर फाड़े
लालबत्ती चौक पर किसान नेता मंदीप नथवान ने कहा कि किसान आगामी पंचायत चुनावों का बहिष्कार करेंगे क्योंकि सरकार आंदोलन को कमजोर करने के लिए चुनाव करवाएगी। इसको लेकर पूरी रणनीति 3 दिन में घोषित की जाएगी। लालबत्ती चौक किसानों द्वारा रोकने पर चारों तरफ जाम लग गया। इस दौरान वहां पहुंची हिसार डिपो की रोडवेज बस पर लगे सीएम मनोहरलाल के पोस्टर को भी किसानों ने फाड़ दिया। लालबत्ती चौक पर 17 मिनट तक किसानों ने जाम लगाए रखा।
खुद किसान हूं, अन्नदाताओं का स्वागत करना फर्ज : दुड़ाराम
आंदोलनरत किसान मेरे निवास स्थान पर आए थे, खुद एक किसान होने के नाते अन्नदाताओं का स्वागत किया। किसानों की केंद्र सरकार से लगातार वार्ता जारी है। उम्मीद करता हूं जल्द समाधान निकलेगा।”दुड़ाराम, विधायक फतेहाबाद।