सामाजिक संगठनों का विरोध:25 दिन के अंदर गन प्वाइंट पर हो चुकीं लूट की 4 वारदातें पुलिस एक भी नहीं कर पाई ट्रेस, भ्रष्टाचार के लगाए आरोपलूट, चोरी व फायरिंग की वारदातों से गुस्साए सामाजिक संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, सीएम व राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन
जिले में लगातार बढ़ रही लूट, डैकेती, चोरी व फायरिंग जैसी वारदातों से गुस्साए सामाजिक संगठनों ने मिलकर बुधवार को शहर में पुलिस प्रशासन के विरोध में प्रदर्शन किया। क्योंकि पिछले 25 दिन के अंदर जिले में 4 लूट की वारदातें हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस एक भी वारदात ट्रेस नहीं कर पाई है। ऐसे में प्रदर्शनकारियों ने सिटी थाना प्रभारी तेलूराम के तबादला करने की मांग भी उठाई। वहीं प्रदर्शन के दौरान रोहतक चौक पर प्रदर्शनकारियों ने डीजीपी का पुतला भी फुंका। इसके बाद सभी प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। जहां तहसीलदार को ज्ञापन मुख्यमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान पुलिस कर्मचारी भी प्रदर्शनकारियों पर नजर बनाए हुए थे।
प्रदर्शनकारियों ने बुधवार सुबह 10 बजे रोज गार्डन से अपना प्रदर्शन शुरू किया था। इसके बाद सभी पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए रोहतक चौक पहुंचे। यहां पर हरियाणा डीजीपी का पुतला फूंका गया। इसके बाद सभी प्रदर्शन करते हुए सिटी थाना के सामने पहुंचे। जहां सभी ने सिटी थाना प्रभारी तेलूराम का तबादला कर भ्रष्टाचार मुक्त शहर करो के नारे लगाए। इसके बाद सभी लघु सचिवालय पहुंच गए। जहां पर तहसीलदार को अपना ज्ञापन सौंपा।
सिटी थाना पुलिस लेती है व्यापारियों व गलत लोगों से मंथली: तक्षक
प्रदर्शनकारी अधिवक्ता संजीव तक्षक ने कहा कि लूट की जो भी वारदाते हो रही हैं यह सिटी थाना पुलिस की मिलीभगत से हो रही हैं। सिटी थाना पुलिस शहर में शराब ठेकेदारों, होटल संचालकों सहित गलत कार्य करने वाले लोगों से मंथली लेता है। इसलिए पुलिस अधीक्षक महोदय को तुरंत प्रभाव से भ्रष्ट अधिकारी को निलंबित कर ईमानदार पुलिस अधिकारी नियुक्त करना चाहिए।
भ्रष्ट पुलिस अफसर का तबादला नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन
अधिवक्ता विरेंद्र डूडी व राजू मान ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जब तक भ्रष्ट पुलिस अफसर का तबादला नहीं हो जाता यह आंदोलन जारी रखा जाएगा। जितेंद्र जटासरा ने कहा कि शहर में जो भी अपराधी हैं उनके साथ सिटी थाना पुलिस की साठगांठ हैं। यहीं कारण है कि आपराधीक वारदातों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। ऐसे में अगर भ्रष्ट पुलिस अफसर का तबादला नहीं किया जाएगा यह आंदोलन और ज्यादा तेज होता जाएगा।
30 नवंबर को मंदौला में लूटा था एटीएम
गांव मंदौला में 30 नवंबर को ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का बैंक व एटीएम एक ही बिल्डिंग में चल रहे हैं। जहां नकाबपोश ने रात के समय बंद एटीएम का ताला तोड़ दिया और अंदर एंट्री करते ही सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर दिया। इसके बाद गैस कटर से एटीएम काटकर उसमें रखे 4लाख रुपये लूट ले गया था। मामला अभी तक नहीं सुलझ पाया है।
कपूरी में 10 दिसंबर को शराब ठेके पर हुई थी लूट
गांव कपूरी में शराब ठेका चल रहा है। जहां 10 दिसंबर की रात अपाचे बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे थे। इनमें से एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा और दो युवक शराब ठेके के अंदर चले गए। जहां उन्होंने पिस्तौल सेल्समैन की कनपटी पर तान दिया और वहां से करीब 30 हजार रुपये सहित 4 बोतल अंग्रेजी शराब और 2 बोतल बीयर लूट ली। इसके बाद तीनों बाइक पर बैठकर फरार हो गए।