IND VS AUS मेलबर्न टेस्ट:वॉर्नर और पेसर सीन एबॉट दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे
December 23, 2020
धनश्री के हुए चहल:टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र ने धनश्री वर्मा से शादी रचाई,
December 23, 2020

IPL में टीम की संख्या पर फैसला कल:दो नई टीमों को 2022 से मिल सकता है मौका,

IPL में टीम की संख्या पर फैसला कल:दो नई टीमों को 2022 से मिल सकता है मौका, अगले सीजन में 8 ही टीमें खेल सकती हैं; फरवरी में मिन ऑक्शन24 दिसंबर को मोटेरा स्टेडियम में होनी है बीसीसीआई की एजीएम, फैसला इसी बैठक में बीसीसीआई की 24 दिसंबर को एजीएम होने जा रही है। बैठक का मुख्य मुद्दा आईपीएल की दो नई टीमों का फैसला है। उम्मीद है कि लीग में दो टीमें शामिल कर ली जाएंगी। लेकिन दोनों टीमें 2022 से ही खेलने उतर सकेंगी। 2021 में सिर्फ 8 टीमों के बीच ही मुकाबले कराए जाएंगे। इतना ही नहीं मौजूदा सीजन में बड़ा ऑक्शन भी नहीं होगा।

31 जनवरी को टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी खत्म होगी

31 जनवरी को टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी खत्म होगी। इसके बाद फरवरी में मिनी ऑक्शन होगा। लीग की शुरुआत अप्रैल के दूसरे हफ्ते से होगी, क्योंकि इंग्लैंड के साथ घरेलू सीरीज मार्च के अंतिम हफ्ते तक चलेगी। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘नई टीम को शामिल करने के लिए कम समय बचा है। टेंडर, खिलाड़ियों का ऑक्शन और सभी स्टेकहोल्डर्स को एक जगह पर लाने के लिए समय की कमी है। इस कारण नई टीम को सिर्फ 2022 में ही शामिल किया जा सकता है।’

स्टार के साथ ब्रॉडकास्ट डील 2021 तक की है

एक अन्य अधिकारी ने कहा कि स्टार के साथ ब्रॉडकास्ट डील 2021 तक की है। इस कारण डील खत्म होने के बाद नई टीम पर फैसला होगा। क्योंकि ब्रॉडकास्ट डील के अलावा अन्य कॉमर्शियल चीजों की वैल्यू में बढ़ोतरी करनी होगी। हालांकि फाइनल निर्णय बैठक में ही होगा। लेकिन मेरे मुताबिक इस साल टीमों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं होगी।

लीग में यदि 10 टीमें उतरती हैं तो होम और अवे के आधार पर कुल 94 मैच कराने होंगे। ऐसे में आयोजन के लिए बड़े विंडो की जरूरत होगी, जो मौजूदा सीजन में मुश्किल है। पिछले साल कोरोना के कारण पहले ही कई टूर्नामेंट और सीरीज स्थगित हो चुकी हैं, जिनका आयोजन इस साल होना है। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी देश में किया जाना है।

नई एडवाइजरी कमेटी तीन सेलेक्टर्स का इंटरव्यू लेगी

बीसीसीआई की एजीएम में नई क्रिकेट एडवाइजरी (सीएसी) का गठन होगा। यह कमेटी फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से पहले तीन नए सेलेक्टर्स को चुनेगी। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘पिछली सीएसी में शामिल मदनलाल, रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नाइक को सिर्फ एक बैठक के लिए नियुक्त किया गया था। उन्होंने सुनील जोशी और हरविंदर सिंह को चुना था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES