बड़ी चिंता:हरियाणा व पंजाब में हर 100 लोगों में से 19 की मौत वायु प्रदूषण से हुईदुनिया में पिछले साल वायु प्रदूषण ने ली 17 लाख जानें
वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से पड़ा अार्थिक बोझ
वायु प्रदूषण की वजह से देश में बीमारियों और इससे होने वाली मौत बड़ी चिंता बनती जा रही हैं। पिछले एक वर्ष में वायु प्रदूषण से होने वाली बीमारियों की वजह से करीब 17 लाख लोगों की मौत हो गई। पंजाब में हर 100 में से 18.8 और हरियाणा में 19 लोगों की मौत वायु प्रदूषण की वजह से हुई है। यही नहीं इस दौरान मरीजों के इलाज व अन्य खर्चों की वजह से देश पर एक वर्ष में दो लाख 60 हजार करोड़ का आर्थिक बोझ पड़ा।इनडोर प्रदूषण 64% घटा, आउटडोर 115% बढ़ा
लैंसेट जर्नल में प्रकाशित इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की रिसर्च स्टडी में कहा गया है कि इनडाेर प्रदूषण में 64% कमी रिकार्ड हुई है पर आउटडोर पॉल्यूशन में 115% का इजाफा हुआ है। वातावरण में पार्टिकुलेट मैटर ज्यादा होने से जो बीमारी हुई है उससे करीब 10 लाख मौत हुई।