कोरोना के खौफ के बीए सावधानी:हरियाणा 10-12वीं के बाद अब 9वीं 11वीं की कक्षाएं भी शुरू
December 23, 2020
हरियाणा व पंजाब में हर 100 लोगों में से 19 की मौत वायु प्रदूषण से हुईदुनिया में पिछले साल वायु प्रदूषण
December 23, 2020

वारदात:भिवानी में HDFC का ATM काटकर 32 लाख रुपए चोरी करके फरार हुए नकाबपोश;

वारदात:भिवानी में HDFC का ATM काटकर 32 लाख रुपए चोरी करके फरार हुए नकाबपोश; CCTV में कैद हुई घटनावारदात इतनी सफाई से अंजाम दी गई कि कुछ भी नहीं जला
चोरों ने ATM के बाहर लगे CCTV पर स्प्रे मार दिया था
हरियाणा के भिवानी जिले में नकाबपोश चोर HDFC का ATM काटकर 32 लाख रुपए चोरी करके फरार हो गए हैं। वारदात इतनी सफाई से अंजाम दी गई कि कुछ भी नहीं जला। सुबह लोगों ने ATM का शटर टूटा होने की खबर बैंक अधिकारियों को दी, तब जाकर वारदात का पता चला।

अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि चोरों ने ATM के बाहर लगे CCTV पर स्प्रे मार दिया था। लेकिन पड़ोस की दुकान में लगे CCTV में यह पूरी वारदात कैद हो गई। जिसमें चोर नजर आ रहे हैं और करीब 10 मिनट का समय उन्हें चोरी करने में लगा।

मिली जानकारी के अनुसार, ATM में रात 10 बजे तक गार्ड होता है। उसके बाद वह शटर बंद करके ताला लगाकर चला जाता है। चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए वारदात अंजाम दी। CCTV और ATM मशीन के कैमरे पर स्प्रे मारते हैं। गैस कटर से ATM काटते हैं और पैसों की ट्रे लेकर फरार हो जाते हैं।

लेकिन वारदात पड़ोसी के CCTV में कैद हो गई, लेकिन उस गाड़ी का नंबर साफ दिखाई नहीं दे रहा, जिसमें नकाबपोश आए थे। गाड़ी के पीछे वाली नंबर प्लेट ही नहीं थी। अब पुलिस एरिया के सभी फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि अगर किसी में गाड़ी कैद हुई हो तो चोरों का पता चल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES