पानीपत में दिनदहाड़े लूट:तीन बदमाशों ने गन प्वाइंट पर मिनी बैंक में घुसकर लूटे 9.70 लाखतहसील कैंप पुलिस चौकी के भावना चौक पर वारदात को दिया अंजाम
CCTV में कैद हुई वारदात, CIA व थाना पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश
तहसील कैंप क्षेत्र के भावना चौक स्थित ग्राहक सेवा केंद्र (मिनी बैंक) के संचालक से बदमाशों ने गन प्वाइंट पर 9.70 लाख रुपए लूट लिये। बदमाशों ने मंगलवार सुबह 9:02 बजे वारदात को अंजाम दिया। करीब दो मिनट में लूटपाट करके बदमाश हरिसिंह चौक की तरफ भाग निकले। केंद्र संचालक ने बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए। जिस बैग में बदमाश रकम लूटकर ले गए थे वो बैग दलबीर नगर में खाली मिला है। पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हुई है। CIA और सिटी थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी है।
तहसील कैंप के दुष्यंत नगर निवासी महेश बजाज का भावना चौक पर एक ही दुकान में कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राहक सेवा केंद्र और ATM है। महेश बजाज ने बताया कि मंगलवार सुबह को उन्होंने 8:15 बजे केंद्र खोला। उनके यहां तीन अन्य युवक काम करते हैं, जो 9 बजे के बाद आते हैं। 9:02 बजे तीन युवक केंद्र में घुसे। पहले युवक ने हेलमेट पहना था और बाकी दोनों ने मास्क से मुंह ढका हुआ था। हेलमेट पहने बदमाश ने घुसते ही पिस्तौल निकाल ली।
बाकी दोनों बदमाशों ने भी उसपर पिस्तौल तानकर रुपयों के बारे में पूछा। दो बदमाश काउंटर की दराज खंगालने लगे। काउंटर के पास ही 9.70 लाख रुपयों से भरा बैग रखा था। बदमाशों ने उसे उठाकर अपने बैग में डाल लिया और करीब 2 मिनट में लाखों की लूट कर ली। बदमाशों का एक साथी केंद्र के पीछे वाली गली में बाइक पर खड़ा था। दो बाइकों पर सवार होकर चारों बदमाश भाग निकले। केंद्र के अंदर और बाहर भागते समय बदमाश CCTV कैमरे में कैद हुए हैं।
पैसे और नहीं है, ज्यादा रखा कर
लूट पीड़ित महेश बजाज ने बताया कि जब बदमाशों को 9.70 लाख रुपये से भरा बैग मिला तो उन्होंने पूछा कि कितने हैं? और पैसे कहां हैं? उसने कहा कि जो कुछ हैं यही हैं। इसपर बदमाश बोला कि ज्यादा पैसे रखा कर।
हाथ जोड़ने पर लौटाया पर्स और कार्ड वॉलेट
महेश बजाज ने हाथ जोड़कर बदमाशों से बैग में रखे जरूरी कागज, पर्स और कार्ड वॉलेट देने की विनती की। इसपर बदमाशों ने उसका पर्स और कार्ड वॉलेट लौटा दिया, लेकिन कागज नहीं दिये।
भईया युवकों से पैसे मांग रहे थे, हमने सोचा किसी ने काम कराने के बाद पैसे नहीं दिए
महेश बजाज के ग्राहक सेवा केंद्र के सामने रवि का ढाबा है। रवि ने बताया कि वह भी उस समय काम में व्यस्त था। रोजाना की तरह सभी दुकानों पर लोग आ रहे थे। महेश भईया की दुकान पर भी तीन युवक आये, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। तीनों युवकों के बाहर आने पर महेश भईया ने पैसे देने के लिए कहा। उसने सोचा की किसी ने काम कराने के बाद उनके रुपये नहीं दिए। वह भी काम लगा रहा। जब उन्होंने शोर मचाया तो वह गल्ले में पड़ी स्कूटी की चाबी उठाकर महेश के साथ बदमाशों का पीछा करने दौड़ा, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए।
एक युवक सुबह से बना रहा था वीडियो
वारदात के बाद महेश ने CCTV कैमरे चैक किए। फुटेज में भावना चौक का ही सचिन सुबह से वीडियो बनाता दिखाई दे रहा है। महेश ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है। युवक का मोबाइल भी ले लिया है।