ISL 2020 में बेंगलुरु FC की पहली हार:एटीके मोहन बागान ने बेंगलुरु FC को 1-0 से हराया
December 22, 2020
कोरोना के खौफ के बीए सावधानी:हरियाणा 10-12वीं के बाद अब 9वीं 11वीं की कक्षाएं भी शुरू
December 23, 2020

छात्रों की जेब पर पड़ा बोझ:हरियाणा रोडवेज की बसों में अब देना होगा बढ़ा हुआ किराया

छात्रों की जेब पर पड़ा बोझ:हरियाणा रोडवेज की बसों में अब देना होगा बढ़ा हुआ किराया; छात्राओं का मुफ्त सफर जारी रहेगामई 2020 में प्रति किलोमीटर किराये में 15 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी
हरियाणा सरकार ने छात्रों को बड़ा झटका दिया है, वहीं छात्राओं को मिली राहत जारी रहेगी। दरअसल, रोडवेज की बसों में सफर करने के लिए छात्रों को अब बढ़ा हुआ किराया देना होगा। मई 2020 में प्रति किलोमीटर किराए में 15 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। अब यह मासिक बस पास पर भी लागू होगी।

ऐसे में छात्रों को हर महीने 16 से लेकर 192 रुपए तक अतिरिक्त देने होंगे। वहीं छात्राएं पहले की तरह मुफ्त यात्रा करती रहेंगी। इससे एक लाख से अधिक छात्र प्रभावित होंगे। बता दें कि साल 2016 में भी छात्रों के लिए बस पास का शुल्क बढ़ाया गया था और अब 2020 में बढ़ाया गया है।

नए नियमों के अनुसार, अब छात्रों को 51 से 60 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 408 रुपए के बजाय 600 रुपए, 26 से 30 किमी के लिए 204 रुपए की जगह 300, 31 से 40 किमी किलोमीटर के लिए 272 रुपए की जगह 400 तथा 41 से 50 किलोमीटर जाने के लिए 340 की जगह 500 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES