छात्रों की जेब पर पड़ा बोझ:हरियाणा रोडवेज की बसों में अब देना होगा बढ़ा हुआ किराया
December 23, 2020
वारदात:भिवानी में HDFC का ATM काटकर 32 लाख रुपए चोरी करके फरार हुए नकाबपोश;
December 23, 2020

कोरोना के खौफ के बीए सावधानी:हरियाणा 10-12वीं के बाद अब 9वीं 11वीं की कक्षाएं भी शुरू

कोरोना के खौफ के बीए सावधानी:हरियाणा 10-12वीं के बाद अब 9वीं और 11वीं की कक्षाएं भी शुरू, 8 तक के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे; ऑनलाइन होगी पढ़ाईशिक्षा विभाग ने वर्ष 2020 से 2023 तक के लिए अवकाश यात्रा भत्ते के रूप में साढ़े 33 करोड़ का बजट जारी किया
जनवरी के पहले सप्ताह में बच्चों का सतत व्यापक मूल्यांकन (CCE) और मासिक मूल्यांकन टेस्ट लिए जाएंगेकोरोना महामारी के चलते हरियाणा सरकार ने अभी आठवीं तक के स्कूल नहीं खोलने का आदेश दिया है। हालांकि 10वीं और 12वीं के बाद स्कूलों में अब नौवीं और 11वीं की कक्षाएं शुरू हो गई हैं, लेकिन पहली से आठवीं की नियमित कक्षाएं अभी नहीं लगेंगी। हालांकि प्रदेश में कोरोना के केस काफी तेजी से कम हो रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार बच्चों की सेहत को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती। इसके चलते आठवीं तक की पढ़ाई पूर्व की तरह दूरवर्ती (डिस्टेंस) शिक्षा, एजुसेट और दूसरे आनलाइन माध्यमों से जारी रहेगी। उधर, शिक्षकों को परिवार के साथ घूमने (एलटीसी) जाने की अनुमति दे दी गई है। इसके लिए बजट भी जारी हो गया है।

बच्चों का साल खराब न हो, इसके लिए मंगलवार को ही सूबे के शिक्षा निदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को लिखित आदेश जारी कर दिए। इन आदेशा के मुताबिक आठवीं तक के सभी विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा तैयार अवसर मोबाइल एप से जोड़ा जाएगा। इसी ऐप्प के जरिये जनवरी के पहले सप्ताह में बच्चों का सतत व्यापक मूल्यांकन (CCE) और मासिक मूल्यांकन टेस्ट लिए जाएंगे। वहीं,सर्दी के चलते मिडल स्कूलों का समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कर दिया गया है। हालांकि सभी शिक्षकों को सुबह 10 दस बजे स्कूल पहुंचना होगा और डेढ़ बजे छुट्टी होगी। अगले एक सप्ताह में सभी शिक्षक बच्चों को अवसर ऐप्प का उपयोग करना सिखाएंगे, ताकि वह CCE में शामिल हो सकें। विषय अध्यापक के साथ ही क्लास इंचार्ज सुनिश्चित करेंगे कि सभी बच्चे टेस्ट में शामिल हों।

इसके अलावा अब सरकारी स्कूल टीचर्स परिवार के साथ घूमने-फिरने के लिए निकल सकेंगे। शिक्षा विभाग ने वर्ष 2020 से 2023 तक के लिए अवकाश यात्रा भत्ते (LTC) के रूप में साढ़े 33 करोड़ रुपए से अधिक का बजट जारी किया है। हालांकि यह अलग बात है कि हजारों शिक्षकों को पिछले ब्लॉक की LTC अभी तक नहीं मिल पाई है। शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक LTC के लिए हर जिले के हिस्से में एक करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपए आए हैं। कुल बजट में 33 करोड़ रुपए जहां स्कूलों में तैनात स्टाफ के लिए रखे गए हैं, वहीं 55 लाख रुपए प्रशासनिक स्टाफ के लिए हैं। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को मंजूर की गई LTC की राशि की एंट्री शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों की सर्विस बुक में दर्ज करने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES