गंभीर बोले- ब्रिस्बेन में 5 गेंदबाजों के साथ उतरे भारतीय टीम, रहाणे चौथे नंबर पर बैटिंग
December 22, 2020
ISL 2020 में बेंगलुरु FC की पहली हार:एटीके मोहन बागान ने बेंगलुरु FC को 1-0 से हराया
December 22, 2020

भारत vs ऑस्ट्रेलिया:द्रविड़ को कंसल्टेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया भेजने के सवाल पर राजीव शुक्ला

भारत vs ऑस्ट्रेलिया:द्रविड़ को कंसल्टेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया भेजने के सवाल पर राजीव शुक्ला बोले- किसी को भी नहीं भेजा जाएगापूर्व IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को बैटिंग कंसल्टेंट के तौर पर ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा जाएगा। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में करारी शिकस्त मिली थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम 4 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड ले चुकी है।

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिग्गज क्रिकेट प्रशासक राजीव शुक्ला का BCCI उपाध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। 24 दिसंबर को होने वाली BCCI की बैठक में इसकी घोषणा की जा सकती है।

किसी को भी ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा जाएगा

द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने के सवाल पर राजीव ने कहा, ‘किसी को भी ऑस्ट्रेलिया नहीं भेजा जाएगा, क्योंकि पहली पारी में हमने अच्छी बल्लेबाजी की थी। हमने पहली पारी में लीड भी ली थी, लेकिन दूसरी पारी में हम सिमट गए। ऐसा कई बार होता है। BCCI ने इस पर कुछ फैसले किए हैं और मुझे लगता है कि हमारे प्लेयर्स अपना प्रदर्शन सुधारेंगे। मेलबर्न के पिच को देखते हुए टीम में बदलाव भी किए जाएंगे।’

गांगुली-शाह टीम की परफॉर्मेंस सुधारने के लिए बना रहे प्लान

राजीव ने कहा, ‘हम भारतीय टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। पहले टेस्ट में भारत ने जो टारगेट दिया, वह बिलकुल भी अच्छा नहीं था। गांगुली और जय शाह दोनों ने कुछ प्लान बनाए हैं, जिसके तहत परफॉर्मेंस को सुधारा जाएगा। वे निश्चित तौर पर टीम मैनेजमेंट से इस बारे में संपर्क करेंगे। मुझे उम्मीद है कि हम अगले टेस्ट में जरूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’

दूसरे टेस्ट में वापसी करेगी टीम इंडिया

राजीव ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया का दौरा हमेशा से कठिन रहा है। अगर आप पहले के भी मैच देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि वहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को खेलना कितना मुश्किल है। हालांकि, अब भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया में अच्छा स्कोर भी कर रहे हैं। कप्तान विराट कोहली की कमी दूसरे टेस्ट में जरूर खलेगी, लेकिन टीम के दूसरे प्लेयर्स भी शानदार हैं और वे जरूर अच्छा करेंगे।’

राजीव शुक्ला का BCCI उपाध्यक्ष बनना तय

टीम इंडिया को 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलना है। बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ही कोहली पैटरनिटी लीव पर जाएंगे। वे अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए मंगलवार को भारत के लिए रवाना होंगे। दूसरे टेस्ट में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे। वहीं, उनकी जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया जाएगा। वे चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES