जान देने की कोशिश:सिंघु बॉर्डर पर चल रहे धरने में आए पंजाब के किसान ने खाया जहर,
December 22, 2020
जान पर बन आया फूहड़ मजाक:दोस्त ने प्राइवेट पार्ट में भर दी हवा,
December 22, 2020

प्यार के फेर में पत्नी की हत्या:पत्नी को दर्शन के बहाने मथुरा ले गया, साथियों से मिलकर ली जान,

प्यार के फेर में पत्नी की हत्या:पत्नी को दर्शन के बहाने मथुरा ले गया, साथियों से मिलकर ली जान, एक नंबर पर किए सैकड़ों कॉल से खुला राजफरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर डाली। बताया जा रहा है, प्रेमप्रसंग में बाधा बन रही पत्नी को कोकिला वन के दर्शन कराने के बहाने मथुरा ले गया। वहां अपने साथियों के साथ मिलकर मार डाला। फिर जांच में जुटी पुलिस को एक ही नंबर पर सैकड़ों बार कॉल किए जाने के चलते शक हुआ और यह शक आखिर यकीन में बदल गया।

कोसी कलां के SHO प्रमोद पंवार ने बताया कि फरीदाबाद के NIT के J ब्लॉक निवासी सुनील कुमार के मुताबिक वह पत्नी प्रीति के साथ शनिवार रात कोकिला वन स्थित शनिदेव मंदिर के दर्शन कर लौट रहा था। शालिमार रोड पर बाइक सवार तीन युवकों ने कार को रुकवाकर फायरिंग कर दी। गोली लगने से प्रीति की मौत हो गई। सुनील के हाथ में भी गोली लगी थी।

इस हमले को लेकर शक होने पर प्रीति के भाई प्रदीप कुमार ने सुनील कुमार पर हत्या का आरोप लगा शिकायत दर्ज करवाई। उसका कहना है कि कि सुनील के कई दूसरी महिलाओं से भी संबंध हैं। इसके बाद पुलिस ने पाया कि सुनील ने एक युवती को एक ही दिन में सैकड़ों बार कॉल किया। पूछताछ की तो वह सही जवाब नहीं दे पाया और घबरा गया। आखिर सख्ती में उसने पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने शालिमार रोड पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी हासिल कर ली हैं। साथ ही सुनील कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

यह था झोल, जिसका जवाब देने में छूटे पसीने
चूंकि प्रीति को दाहिनी कनपटी पर गोली लगी थी तो साथ ही सुनील के दाहिने हाथ पर। पुलिस ने जब घटनास्थल और कार का भौतिक सत्यापन कराया तो यह बात निकलकर सामने आई कि बदमाशों ने जब गोली कंडक्टर यानि बाईं साइड से मारी तो प्रीति को गोली बाईं तरफ कनपटी पर लगनी चाहिए थी और सुनील के भी बाएं हाथ पर गोली लगती। ऐसा क्यों नहीं हुआ? जैसे ही पुलिस ने यह सवाल दागा तो सुनील ने अपने बयान बदल दिए और पुलिस का शक यकीन में बदल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES