हैप्पी बर्थडे भिवानी:48 साल की हुई छोटी काशी, आज 49वां जन्मदिवस मना रहा है भिवानी जिला उद्याेग
December 22, 2020
दूसरे निकाह के लिए पहली पत्नी की सहमति नहीं ली, इस आधार पर जानमाल की सुरक्षा से इनकार नहीं कर सकते
December 22, 2020

तेल चोरी की खेती:इंडियन ऑयल की पाइपलाइन से फिर तेल चोरी, गश्त टीम देख भागे आरोपी,

तेल चोरी की खेती:इंडियन ऑयल की पाइपलाइन से फिर तेल चोरी, गश्त टीम देख भागे आरोपी, टैंकर पलटा, इसी क्षेत्र में चौथी घटनाइंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसीएल) की क्षेत्र से होकर गुजर रही पाइप लाइन से तेल चोरी का सिलसिला नहीं रुक रहा है। 11 दिसंबर को इसी क्षेत्र में तीसरी बार तेल चोरी होने से कंपनी सजग हो गई थी। इसका परिणाम हुआ कि सोमवार को गांव मंडोरा में पाइपलाइन से तेल चोर कर टैंकर में भरते समय कंपनी की गश्त टीम पहुंच गई तो चोर भागने लगे।भागते समय टैंकर कच्चे रास्ते पर पलट गया और उसका तेल खेतों में बिखर गया लेकिन कोई पकड़ा नहीं जा सका। कंपनी के सहायक प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कंपनी के सहायक प्रबंधक अभिषेक का कहना है कि 11 दिसंबर को यहीं नोजल लगाकर तेल चोरी किया जा रहा था। मरम्मत तक कंपनी की तरफ से पुलिस सुरक्षा भी मांगी गई है। सहायक प्रबंधक का कहना है कि पाइप लाइन में तेल है, ज्वलनशील होने के चलते इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES