फुटबॉल रिकॉर्ड्स:EPL में 40 साल बाद लिवरपूल क्रिसमस वीक में टॉप पर;
December 21, 2020
ISLमें मुंबई FC की पांचवी जीत:हैदराबाद FC की सीजन में पहली हार;
December 21, 2020

CC टेस्ट रैंकिंग:कोहली नंबर-2 और स्मिथ टॉप पर रहते साल खत्म करेंगे,अश्विन टॉप-10 अकेले स्पिनर

CC टेस्ट रैंकिंग:कोहली नंबर-2 और स्मिथ टॉप पर रहते साल खत्म करेंगे, अश्विन टॉप-10 में अकेले स्पिनरइंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की। इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 74 रन की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली को 2 पॉइंट का फायदा हुआ। वे दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। उनसे सिर्फ 3 पॉइंट ज्यादा के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ टॉप पर काबिज हैं।

गेंदबाजों की टॉप-10 लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन अकेले स्पिनर हैं। वे 777 पॉइंट के साथ 9वें नंबर पर काबिज हैं। उनके अलावा सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही टॉप-10 में काबिज दूसरे भारतीय हैं। बुमराह 10वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस 910 पॉइंट के साथ टॉप पर हैं।

रहाणे टॉप-10 से बाहर, पुजारा को भी नुकसान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने के लिए जूझते दिखे अजिंक्य रहाणे टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। वे एक पायदान नीचे 11वें नंबर पर पहुंच गए। उन्हें न्यूजीलैंड के टॉम लाथम ने रिप्लेस किया। कोहली के बाद चेतेश्वर पुजारा दूसरे भारतीय हैं, जो टॉप-10 में काबिज हैं। पुजारा को भी एक पायदान का नुकसान हुआ और वे 8वें नंबर पर फिसल गए।लाबुशाने, टिम पेन और बर्न्स को सबसे ज्यादा फायदा
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और टॉप ऑर्डर बैट्समैन मार्नस लाबुशाने को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। दोनों अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में 47 और 6 रन बनाने वाले लाबुशाने नंबर-4 पर पहुंच गए। वहीं, टिम पेन 592 पॉइंट के साथ 33वें नंबर पर काबिज हैं। डे-नाइट टेस्ट में नाबाद 51 रन बनाने वाले जो बर्न्स 541 अंक के साथ 48वें नंबर पर पहुंच गए।टॉप-10 ऑलराउंडर्स में दो भारतीय
ऑलराउंडर्स की टेस्ट रैंकिंग के टॉप-10 में दो भारतीय रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ही शामिल हैं। 389 पॉइंट के साथ जडेजा तीसरे और अश्विन 280 अंक के साथ छठवें नंबर पर काबिज हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले बेन स्टोक टॉप पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES