किसानों के समर्थन में अवाॅर्ड वापसी:पैरा एथलीट बोले- बच्ची को बचाते हुए एक टांग गंवाई थी,
December 20, 2020
पानीपत का मौसम:तीन दिन धूप के बाद फिर छाए बादल, न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोतरी
December 21, 2020

हालत खतरे से बाहर:सुशांत सिंह राजपूत के पिता को आया हार्ट अटैक,

हालत खतरे से बाहर:सुशांत सिंह राजपूत के पिता को आया हार्ट अटैक, फरीदाबाद के एशियन अस्पताल में भर्तीफरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर OP सिंह सुशांत सिंह राजपूत के जीजा हैं
सुशांत सिंह की मौत के बाद उनके पिता KK सिंह यहां फरीदाबाद में ही रह रहे हैं
बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनका पूरा परिवार दुख में है। इस सदमे से घिरे उनके पिता केके सिंह को हार्ट-अटैक आया है। उन्‍हें हरियाणा के एक अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। राहत की बात यह है कि उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। जाने-माने फोटोग्राफर विरल भयानी द्वारा अपने सोशल मीडिया की पोस्‍ट में अस्‍पताल में KK सिंह की तस्‍वीर पोस्‍ट की है। इस खबर के सामने आने के बाद हरियाणा से बिहार सहित पूरे देश में सुशांत के चाहने वाले उनके पिता KK सिंह के पड़ोसी भी उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं।

बताते चलें कि फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर OP सिंह सुशांत सिंह राजपूत के जीजा हैं। सुशांत सिंह की मौत के बाद उनके पिता KK सिंह यहां फरीदाबाद में ही रह रहे हैं। पता चला कि बीती रात KK सिंह को हार्ट प्रॉब्‍लम की वजह से फरीदाबाद के एशियन अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थि‍ति में सुधार हो रहा है। उनकी देखरेख सुशांत की बहनें प्रियंका और मीतू सहित परिवार के अन्‍य लोग कर रहे हैं। सिंह की अस्‍पताल की तस्‍वीरें इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिस पर सुशांत के फैन प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बेटे की 14 जून को हुई थी मौत, लगा सदमा
विदित हो कि सुशांत सिंह राजपूत बीते 14 जून को मुंबई के बांद्रा में अपने फ्लैट में संदिग्‍ध परिस्थितयों में मृत पाए गए थे। इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच से असंतुष्‍ट सुशांत के पिता ने पटना में इसकी एफआइआर दर्ज कराई थी। इसके बाद मुंबई व पटना पुलिस तथा बिहार व महाराष्‍ट्र सरकारों के बीच विवाद खड़ा हो गया था। फिलहाल इस मामले की अलग-अलग एंगल से जांच CBI, ED (प्रवर्तन निदेशालय) और NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) कर रहे हैं।

…और इस कारण ट्रोल हो रहीं अंकिता लोखंडे
इस बीच सुशांत की मौत मामले में नया टर्न यह आया है कि उनकी एक्‍स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे की बर्थडे पार्टी में सुशांत की मौत मामले में विवादित रहे संदीप सिंह के शिरकत करने का आरोप लगा है। ऐसी एक तस्‍वीर सामने आने के बाद अंकिता ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। तस्‍वीर असली है या फेक, इसपर अभी तक अंकिता की प्रतिक्रिया नहीं मिली है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES