किसान आंदोलन में राजनीतिक रंग:पंजाब के विस व हरियाणा के पंचायती उम्मीदवार पोस्टर
December 21, 2020
निर्देश:रैनीवेल लाइन नंबर 6 होगी शिफ्ट, 2 दिन शहर के दो दर्जन क्षेत्रों में वाटर सप्लाई रहेगी बाधित
December 21, 2020

बेखौफ बदमाश:23 लाख के 110 मोबाइल चोरी, चोर छांटकर ले गए महंगे फोन,

बेखौफ बदमाश:23 लाख के 110 मोबाइल चोरी, चोर छांटकर ले गए महंगे फोन, सीसीटीवी में सिर पर बोरी ले जाते दिखा चोरऑफिस में 300 मोबाइल रखे थे, चोर दो बोरियों के अंदर भरकर ले गए
गीता कॉलोनी में बदमाश ओपो कंपनी के डीलर के ऑफिस से करीब 23 लाख रुपए के 110 नए माेबाइल चोरी कर ले गए। ऑफिस में करीब 300 नए मोबाइल थे, लेकिन चोर छांटकर महंगे वाले ही चुराकर ले गए। इनकी कीमत 18999 रुपए से ज्यादा थी। ऑफिस के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में 2 चोर नजर आ रहे हैं। रैकी कर वे एक घंटे में दो बाेरियों में मोबाइल भरकर ले गए।

पीड़ित ने सिटी थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। सोनीपत के खन्ना कॉलोनी निवासी सनुज छाबड़ा पुत्र राजेंद्र छाबड़ा सोनीपत व पानीपत में ओपो कंपनी के डीलर हैं। यहां उनका गीता मंदिर के पास एक मकान की पहली मंजिल पर प्रभु टेलीकॉम के नाम से ऑफिस है, जिसे गन्नौर का प्रदीप सैनी संभालता है।

सनुज छाबड़ा ने बताया कि 18 दिसंबर की शाम 7 बजे ऑफिस बंद कर प्रदीप अपने घर चला गया। तड़के चोर नीचे के दो गेट के ताले तोड़कर ऊपर पहुंचे और कमरे का कुंडा उखाड़कर ऑफिस में घुसे। वहां से 110 मोबाइल चोरी कर ले गए। इसमें की-पैड वाले करीब 10 मोबाइल थे। मोबाइल करीब 23 लाख रुपए के थे। बदमाशों ने चोरी से पहले डिब्बों को चेक भी किया कि उनमें मोबाइल हैं या नहीं। 3 डिब्बों से मोबाइल निकाले, जो वे वहीं छोड़ गए। सनुज ने कहा कि उसे काफी नुकसान हुआ है, पुलिस जल्द ही इन बदमाशों को ट्रेस कर मोबाइल बरामद करे।

3:54 पर चोर आए और 4:58 पर चोरी कर भागे

सनुज ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे कर्मचारी ऑफिस पहुंचे तो चोरी का पता चला। तब वह मौके पर पहुंचा और पुलिस को शिकायत दी। ऑफिस के पास सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें नकाबपोश दो बदमाश नजर आ रहे हैं। शनिवार तड़के 3:54 बजे दोनों ऑफिस के बाहर रैकी करते हुए नजर आ रहे हैं। 4:58 बजे दोनों चोरी कर दो बोरियों में मोबाइल ले गए। दोनों के कंधों पर एक-एक बोरी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES