अफगानिस्तान में पहला क्रिकेट स्टेडियम:35 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में मस्जिद भी होगी
December 21, 2020
CC टेस्ट रैंकिंग:कोहली नंबर-2 और स्मिथ टॉप पर रहते साल खत्म करेंगे,अश्विन टॉप-10 अकेले स्पिनर
December 21, 2020

फुटबॉल रिकॉर्ड्स:EPL में 40 साल बाद लिवरपूल क्रिसमस वीक में टॉप पर;

फुटबॉल रिकॉर्ड्स:EPL में 40 साल बाद लिवरपूल क्रिसमस वीक में टॉप पर; राफेल ने सीरी-ए का सबसे तेज गोल दागाइंग्लैंड के फुटबॉल टूर्नामेंट प्रीमियर लीग (EPL) की पॉइंट टेबल में डिफेंडिंग चैम्पियन लिवरपूल टॉप पर काबिज है। यह लगातार तीसरा साल है, जब लिवरपूल क्रिसमस वीक में टॉप पर रहा है। 40 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी फुटबॉल क्लब ने यह उपलब्धि हासिल की है। 1978 से 1980 के बीच लिवरपूल ने ही यह रिकॉर्ड बनाया था।

लीग में लिवरपूल का अगला मुकाबला 27 दिसंबर को वेस्ट ब्रॉम के साथ होगा। पिछली बार इस टीम ने 19 दिसंबर को क्रिस्टल पैलेस को शिकस्त दी थी। लिवरपूल ने यह मैच 7-0 से जीता था।

राफेल ने 6.2 सेकंड में दागा मैच का पहला गोल
इटेलियन लीग सीरी-ए में रविवार को एसी मिलान ने सासौलो को 2-1 से शिकस्त दी। मैच का पहला गोल मिलान के राफेल लियो ने शुरुआती 6.2 सेकंड में दागा। यह लीग के इतिहास का सबसे तेज गोल रहा। इससे पहले 2001 में पीसेंजा टीम के पाउलो पॉगी ने 8 सेकंड में सबसे तेज गोल दागा था। यह फॉरेंटीना क्लब के खिलाफ गोल दागा गया था।वर्ल्ड फुटबॉल में सबसे तेज गोल का रिकॉर्ड स्कॉटलैंड के गेविन स्टोक्स के नाम दर्ज है। उन्होंने घरेलू लीग में क्लायडबैंक टीम के लिए खेलते हुए मैच के शुरुआती 2.1 सेकंड में गोल दागा था। यह मैच 2017 में मैरीहिल टीम के खिलाफ खेला गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES