पानीपत का मौसम:तीन दिन धूप के बाद फिर छाए बादल, न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की बढ़ोतरीसोमवार 12 बजे तक अधिकतम तापमान 19 तो न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहेगा
आज और कल बादल छाए रहने की संभावना, कल से फिर गिरेगा न्यूनतम तापमान
पानीपत में तीन दिन कड़ी धूप के बाद सोमवार से फिर आसमान में बादलों ने डेरा डाल लिया है। मंगलवार को भी बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि धूप न निकलने के बाद भी अधिकतम में 5 और न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। हवाओं की रफ्तार भी धीमी रही।
दक्षिणी हवाओं के उत्ती-पश्चिमी हवाओं के साथ मिलने से बफीर्ली हवाओं से राहत मिली है। पानीपत में बीते तीन दिनों से कड़ी धूप देखने को मिल रही थी, लेकिन सर्द हवाओं के कारण सर्दी से राहत नहीं मिली। सोमवार को धूप नहीं दिखी और आसमान में बादल छाए रहे। जम्मू-कश्मीर की तरफ मूव हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है।
सोमवार को 12 बजे तक अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर DP दुबे ने बताया कि 25 दिसंबर तक मौसम के खुश्क रहने की संभावना है। सोमवार और मंगलवार को बादल छाए रहेंगे। बादलों के गहराने पर दिन और रात के तापमान में गिरावट आ सकती है। अभी बारिश की संभावना नजर नहीं आ रही।