किसान नेताओं के आरोप:केंद्र ने विदेशी चंदे का रजिस्ट्रेशन मांगा, फेसबुक ने पेज ब्लॉक किया
December 21, 2020
बॉलीवुड में ड्रग्स:अर्जुन रामपाल पूछताछ के लिए दूसरी बार NCB ऑफिस पहुंचे,
December 21, 2020

पति की शहादत को सलामी:फ्लाइंग ऑफिसर बनीं गरिमा अबरोल, उड़ाएंगी लड़ाकू विमान

अफसर बनकर पति की शहादत को सलामी:फ्लाइंग ऑफिसर बनीं गरिमा अबरोल, उड़ाएंगी लड़ाकू विमान; पिछले साल एयरक्राफ्ट क्रैश में शहीद हुए थे पतिहैदराबाद के एयरफोर्स एकेडमी में शनिवार को पासिंग आउट परेड हुई। इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कई नए फ्लाइंग अफसरों को बैच लगाकर सम्मानित किया। इन्हीं में एक गरिमा अबरोल भी थीं। गरिमा के पति स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल पिछले साल एक हादसे में शहीद हो गए थे। वह इंडियन एयरफोर्स के जांबाज पायलट माने जाते थे। तब से ही गरिमा ने खुद भी एयरफोर्स ज्वाइन करके देश की सेवा करने की ठान ली थी।

पति को याद करते हुए लिखा भावुक पोस्ट
गरिमा ने सोशल मीडिया पर पति को याद करते हुए भावुक पोस्ट शेयर किया। लिखा- मुझे अब भी यकीन नहीं होता कि तुम जा चुके हो। किसी के पास मेरे सवालों का जवाब नहीं हैं। तुम ही क्यों?’ फ्लाइंग ऑफिसर गरिमा ने पासिंग आउट परेड में एयरफोर्स की जो यूनिफॉर्म पहनी थी, वह उन्होंने अपने शहीद पति स्क्वाड्रन लीडर समीर को समर्पित की।

2015 में शादी हुई थी, पिछले साल हादसे में शहीद हो गए थे
गरिमा और समीर की शादी 2015 में हुई थी। पिछले साल स्क्वाड्रन लीडर समीर अबरोल बेंगलुरु में मिराज 2000 एयरक्राफ्ट के क्रैश के दौरान शहीद हो गए थें। उनके शहादत के बाद पत्नी गरिमा ने एक बेहद भावुक करने वाला पोस्ट लिखा था। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि कुछ गलत हुआ है इसका एहसास कराने के लिए कितने और पायलटों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी? ये पोस्ट काफी वायरल भी हुई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES