जल अधिकार रैली:सीएम ने पंजाब से मांगा हरियाणा का पानी; हुड्‌डा बोले- किसानों में फूट डाल रही भाजपा
December 21, 2020
वैक्सीन:नवंबर की तुलना में 50 फीसदी घटा संक्रमण का फैलाव, जनवरी में वैक्सीनेशन की तैयारी
December 21, 2020

कैथल में सड़क हादसा:ऑपरेशन करा चुके भानजे का हाल जानने जा रहा था दंपति,

कैथल में सड़क हादसा:ऑपरेशन करा चुके भानजे का हाल जानने जा रहा था दंपति, डंपर की टक्कर से महिला की मौत; पति घायलकैथल में रविवार को दोपहर बाद एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब यह दंपति मोटरसाइकल पर गांव से पास के कस्बा चीका की ओर जा रहा था। रास्ते में एक तेज रफ्तार डंपर ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। घायल हालत में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, पर वहां पहुंचने के बाद डॉक्टर्स ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान पाई गांव के 44 वर्षीय मेसा राम के रूप में हुई है, जबकि उसकी पत्नी पत्नी सुनीता मारी गई। मेसा ने बताया कि उसके भानजे ने ऑपरेशन करवाया था। उसका हाल जानने के लिए वह पत्नी सुनीता के साथ चीका जा रहा था। जब शुगर मिल के नजदीक पहुंचे तो डंपर चालक ने लापरवाही और तेज गति से चलाते हुए मोटरसाइकल को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों को चोट आई। गांव के ही एक व्यक्ति ने अन्य लोगों की सहायता से दोनों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल कैथल पहुंचाया, लेकिन यहां डॉक्टर्स ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार वालों को सूचित किया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी परिवार वालों के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतका अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES