संभलकर चलिए! आगे धुंध है:आज से गहरी धुंध के आसार, 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान
December 21, 2020
बेखौफ बदमाश:23 लाख के 110 मोबाइल चोरी, चोर छांटकर ले गए महंगे फोन,
December 21, 2020

किसान आंदोलन में राजनीतिक रंग:पंजाब के विस व हरियाणा के पंचायती उम्मीदवार पोस्टर

किसान आंदोलन में राजनीतिक रंग:पंजाब के विस व हरियाणा के पंचायती उम्मीदवार पोस्टर लगाकर बांट रहे सामग्रीकोई ट्रक भरकर बांट रहा कंबल तो कोई गरम कपड़े और चद्दर, किसी ने गर्म पानी का स्टाल लगाया
तीनों कृषि कानूनों के विरोध में 25 दिन से किसानों का आंदोलन जारी है। यहां अब राजनीतिक रंग भी खूब देखने को मिल रहे हैं। पंजाब में एक साल बाद विधानसभा और हरियाणा में दो माह बाद पंचायत के चुनाव होने हैं। इसका असर अब आंदोलन में दिख रहा है। पंजाब से विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक कई नेता ट्रक भरकर कंबल, चद्दर, गर्म कपड़े और राशन आदि लाकर आंदोलन स्थल में वितरित कर रहे हैं।

हरियाणा के लोग, जिन्हें पंचायत चुनाव लड़ना है वो इतना बड़ा तो कुछ नहीं कर रहे, लेकिन कोई फ्रूट लेकर तो कोई मूंगफली आदि लेकर आंदोलन स्थल पर पहुंच रहे हैं। हरियाणा के कई नेताओं ने तो हाथ जोड़कर पोस्टर भी आंदोलन स्थल पर लगा दिए हैं। शाम होने को थी और मंच का कार्यक्रम सिमटने को तैयारी चल रही थी। तभी पंजाब से तीन महंगी गाड़ियों में चद्दरे भरकर एक नेता पहुंचे, जिसे देख वहां भीड़ जुट गई। नेता पास में खड़ा रहा और उसके साथियों ने गाड़ियों को वहां से चलाते हुए 5 किलोमीटर में गाड़ी घुमाते हुए चद्दरों को बांटा। इनका ध्यान चद्दर बांटने की जगह लोगों से मिलने पर ज्यादा था।

पास खड़े पंजाब के किसानों से पूछा तो एक किसान ने बताया कि हमें सब पता है ये लोग अब क्यों आ रहे हैं, इनको लगता है कि अब मदद करेंगे तो एक साल बाद इन्हें हम वोट दे देंगे, लेकिन हम इतनी जल्दी बहकावे में आने वाले नहीं हैं। सुबह उठे और मीटिंग स्थल पर पहुंचे तो एक ट्रक के पीछे लंबी भीड़ चल रही थी। आगे जाकर देखा तो ट्रक कंबलों से भरा हुआ था। यह देखकर कंबल बांटे जा रहे थे कि कौन किसान पंजाब का है और कौन हरियाणा से आया है।

यहां से आगे बढ़े तो देखा कि हरियाणा के कुछ युवा सेब की पेटियां लेकर पहुंचे और केवल वहीं गाड़ी रोक रहे थे, जहां हरियाणा के किसानों के टेंट लगे थे। वहां जाकर किसानों के पास सेब की पेटियां रख रहे थे। पता चला कि जनाब तो जिला परिषद चेयरमैनी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। हरियाणा के कुछ छोटे नेताओं ने तो आंदोलन स्थल के आसपास हाथ जोड़कर पोस्टर लगा दिए हैं। जिन पर लिखा है- अन्नदाता का सिर नहीं झुकने दूंगा। कुछ ने बैनर लगाए हैं कि किसान भाइयों के लिए नहाने वाले पानी की उचित व्यवस्था यहां है।

इनेलो के कार्यालय में रखे फोटो छिपाए

कुंडली बॉर्डर पर किसानों के मंच के ठीक पीछे इनेलो का कार्यालय है। यहां डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला और अजय चौटाला के फोटो लगे थे। एक नेता जी से पूछा कि इनेलो कार्यालय में इनके फोटो कैसे। कुछ दिन बाद फिर से कार्यालय में पहुंचे तो सभी फोटो उलटे करके रखे हुए थे। कारण पूछा तो बताया कि कार्यालय में किसानों का आना-जाना है और आंदोलन कर रहे किसानों में इनके खिलाफ गुस्सा है। इसलिए फोटो को उल्टा करके रख दिया है, क्योंकि हमारा तो उनसे वैसे भी कोई लेना-देना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES