बेखौफ बदमाश:23 लाख के 110 मोबाइल चोरी, चोर छांटकर ले गए महंगे फोन,
December 21, 2020
नए कृषि कानून किसानों के हित में नहीं, सरकार जब तक इन्हें वापस नहीं लेती किसान पीछे नहीं हटेंगे
December 21, 2020

निर्देश:रैनीवेल लाइन नंबर 6 होगी शिफ्ट, 2 दिन शहर के दो दर्जन क्षेत्रों में वाटर सप्लाई रहेगी बाधित

निर्देश:रैनीवेल लाइन नंबर 6 होगी शिफ्ट, 2 दिन शहर के दो दर्जन क्षेत्रों में वाटर सप्लाई रहेगी बाधितएनजीटी के निर्देश पर एसटीपी की लाइन में आ रही पानी की लाइन को किया जा रहा शिफ्ट
पांच लाख से अधिक आबादी होगी प्रभावित
फरीदाबाद स्मार्ट सिटी की ओर से बड़खल झील भरने के लिए बनाए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रोजेक्ट में रैनीवेल लाइन बाधा पैदा कर रही है। इसलिए उसे शिफ्ट किया जाएगा। इससे दो दिन तक पानी की सप्लाई नहीं होगी। सोमवार और मंगलवार को दर्जन से अधिक इलाकों में पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। इससे करीब पांच लाख से अधिक आबादी प्रभावित होगी।

नगर निगम ने प्रभावित इलाकों में टैंकरों से पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। बताया जाता है नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एसटीपी की लाइन से रैनीवेल लाइन को हटाने का निर्देश दिया है। इसलिए नगर निगम अपनी रैनीवेल की लाइन नंबर छह को शिफ्ट करा रहा है। नगर निगम ने एसटीपी से दूर लाइन बिछा रखी है। अब लाइन को उससे जोड़ना बाकी रह गया है।

निगम अधिकारियों की मानें तो इस काम के चलते ओल्ड फरीदाबाद, एनआईटी और बडख़ल इलाके प्रभावित होंगे। शहर के बल्लभगढ़, ओल्ड फरीदाबाद,एनआईटी और बडख़ल इलाके में पानी की सप्लाई रैनीवेल लाइनों से होती है। शहर में करीब 60 फीसदी आबादी को रैनीवेल से पानी उपलब्ध होता है। ऐसे में एक दिन भी लाइन बाधित होने से लाखों की आबादी सफर करने के लिए मजबूर होगी।

एसई टू रवि शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड बडख़ल झील को भरने के लिए सेक्टर-21ए में एसटीपी बना रहा है। इसके जरिए पानी को ट्रीट कर बडख़ल झील में पहुंचाया जाएगा। जिससे उसे भरा जा सके। बडख़ल झील को फिर से गुलजार करना राज्य सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

उन्होंने बताया एसटीपी लाइन की साइट में ही रैनीवेल लाइन नंबर छह आ रही है। जिससे एसटीपी का काम रुका पड़ा है। बगैर रैनीवेल लाइन शिफ्ट किए एसटीपी का प्रोजेक्ट पूरा होना संभव नहीं है। उन्होंने बताया रैनीवेल लाइन को शिफ्ट करने के लिए दो दिन का ब्रेकडाउन लिया गया है। इससे सोमवार और मंगलवार को पानी की सप्लाई बाधित रहेगी।

एसडीओ नवल सिंह ने बताया कि रैनीवेल लाइन शिफ्टिंग के काम के चलते सेक्टर 29, 30, 31, 19, सेक्टर-21ए, बी, सी और डी, सेक्टर 46 और 48 में पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी। इसके अलावा ओल्ट फरीदाबाद के सेक्टर 14, 15, 16, सेक्टर 15ए सेक्टर-17 में पानी की सप्लाई का आंशिक असर रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि बौद्ध विहार, डबुआ कॉलोनी, शिवनगर, एनआईटी एक, दो, तीन और पांच, पर्वतीया कॉलोनी, सारन आदि इलाकों में भी पानी की दिक्कत रहेगी।

इन इलाकों में पानी की सप्लाई रहेगी बंद
अपने क्षेत्र के जेई से करना होगा संपर्क: एसई टू रवि शर्मा के अनुसार दो दिन के पानी ब्रेकडाउन के बारे में इंजीनियरिंग ब्रांच के सभी जेई और एसडीओ को जानकारी दे दी गई है। उनसे अपने अपने इलाके में नजर रखने के लिए कहा गया है। जहां-जहां पानी की दिक्कत होती है वहां संबंधति जेई और एसडीओ टैंकर से पानी उपलब्ध कराएंगे।

उन्होंने बताया जिन इलाकों में पानी की अधिक दिक्कत होगी संबंधित लोग अपने जेई और एसडीओ को फोन कर टैंकर मंगा सकेंगे। सभी जेई और एसडीओ को फोन आने पर हर कॉल अटेंड करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES