जेजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए दिल्ली और यूपी के बाद अन्य राज्यों में पहुंची जेजेपी
December 20, 2020
खुद्दार कहानी:कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी छोड़कर शुरू किया तंदूरी चाय का स्टॉल,
December 20, 2020

देशभर में इमरजेंसी 112 नंबर होगा जारी, 26 जनवरी से पंचकूला व गुड़गांव से होगी शुरूआत

तैयारी:डीजीपी ने कहा -देशभर में इमरजेंसी 112 नंबर होगा जारी, 26 जनवरी से पंचकूला व गुड़गांव से होगी शुरूआत यह बात आरटीसी भोंडसी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मनोज यादव ने कही ईआरएसएस एक महत्वपूर्ण योजना है। इमरजेंसी रेस्पांस स्पोर्ट इन सर्विस के तहत पूरे देश में एक ही इमरजेंसी नंबर होगा। जैसे अमेरिका 911 है। वैसे ही भारत में 112 नंबर होगा। इस नंबर की हरियाणा में शुरूआत गुड़गांव व पंचकूला से आगामी 26 जनवरी से की जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे सभी जिलों में इसकी शुरूआत कर दी जाएगी और इसे प्रदेश के सभी जिलों में 31 मार्च तक लागू करने की योजना है।

यह बात शनिवार को आरटीसी भोंडसी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डीजीपी मनोज यादव ने कही। उन्होंने बताया कि इसके लिए पंचकूला के सेक्टर-3 में 154 करोड़ रुपए में मॉडर्न कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेडिकल इमरजेंसी हो या फिर फायर और पुलिस की, किसी भी इमरजेंसी के लिए 112 नंबर पर कॉल करनी होगी। तीन रिंग में फोन उठाना होगा।

इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति के फोन की लोकेशन कम्प्यूटर पर आ जाएगी। इसके बाद 15 मिनट में शहरी क्षेत्र में जबकि 20 मिनट में ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सहायता दी जाएगी। हर थाने में दो नई गाड़ियां दी जाएगी। राउंड द क्लॉक ड्यूटी पर रहेंगी। गाड़ी का मूवमेंट भी जीपीएस के माध्यम से लोकेशन देखी जा सकेगी। स्टाफ को भी विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।

ट्रेनिंग में मानव व्यवहार को दिया जा रहा है महत्व। पहले परेड पर व वैपन चलाने पर ज्यादा ध्यान दिया जाता था। लेकिन अब सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग दी जा रही है। पुलिस के पास कोई आता है तो परेशानी में आता है। कई बार पुलिस के खिलाफ जनक्रोश होता है तो वह व्यवहार को लेकर होता है।

महिला विरुद्ध अपराध की कार्रवाई में हरियाणा पुलिस देश में 5वें स्थान पर
महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को लेकर पुलिस को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। कहीं आपको नहीं मिलेगी, जिसमें महिला कहे कि उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। दूसरी बात है कि उसकी जल्द जांच पूरी की जाए। भारत सरकार एक पोर्टल चलाती है, इंटीग्रेटिड ट्रे्किंग सिस्टम फोर सैक्सुअल ओफेंसिस।

इस पर हरियाणा पांचवें स्थान पर है, जिनमें कई छोटे राज्य है, जिनमें पांडिचेरी व गोवा आदि शामिल हैं। बड़े राज्यों में दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर हरियाणा पुलिस है, जो महिलाओं के विरुध होने वाले अपराधों में कार्रवाई कर रही है।

उच्च शिक्षा प्राप्त 443 नए पुलिस कर्मियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ| शनिवार को पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र भोंडसी में दीक्षान्त परेड स्थल पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने उच्च शिक्षा प्राप्त 443 सिपाहियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस समारोह में हरियाणा पुलिस एकादमी मधुबन की 98 महिला सिपाही व पुलिस ट्रेनिंग सैंटर भोंडसी के 345 पुरूष सिपाही शामिल रहे। इस बैच में उच्च शिक्षित युवा भर्ती हुए हैं, इनमें से ज्यादातर युवा सिपाही बी टैक, एम.टैक, एमसीए, एमबीए, बीसीए, बीकॉम पास शामिल हैं। मनोज यादव ने बताया कि इनके हेडकांस्टेबल बनने के बाद साइबर क्राइम की ट्रेनिंग दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES