अमित शाह ने बंगाल में किसान के घर खाया खाना, किसान नेता बोले- अन्नदाता का अन्न खाया है,
December 20, 2020
एसवाईएल विवाद:भाजपा का सवाल- किसानों में इतना भाईचारा है तो पानी क्यों नहीं ले लेते,
December 20, 2020

खाना बनाते समय भड़की आग:झुग्गियों में लगी आग से दो बच्चों की जलकर मौत,

खाना बनाते समय भड़की आग:झुग्गियों में लगी आग से दो बच्चों की जलकर मौत, चार बकरियां भी जलीं पल्ला थाना क्षेत्र में टीटू कॉलोनी के नजदीक वासुदेव गार्डन के पास झुग्गियों में लगी आग से दो बच्चों की जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस घटना में चार बकरियां भी जलकर मर गईं। पल्ला पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आग चूल्हे से लगी है। पीड़ित परिवार की महिला चूल्हे पर खाना बना रही थी।

इसी दौरान वह बाहर आ गए। महिला चूल्हे में आग जलाकर बाहर चली गई। अंदर बैठे बच्चे खेलते खेलते आग को बाहर निकाल दिया। इसी से झुग्गी में आग पकड़ ली। इस घटना में आधा दर्जन झुग्गियां जल गईं। थाना प्रभारी सोहनपाल के अनुसार मूलरूप से बिहार के नालंदा निवासी राजीव अपने परिवार के साथ यहां झुग्गी में करीब डेढ़ दो साल से रहता है और ईकोग्रीन कंपनी से कबाड़ बिनकर अपना जीवकोपार्जन करता है।

सुबह करीब सवा आठ बजे उसकी झुग्गी में आग लग गई। जब तक राजीव और उसकी पत्नी बच्चों को बचाने के लिए झुग्गी में पहुंचती तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दोनों बच्चे किट्टू और बिट्टू आग लगने के बाद बाहर नहीं आ पाए और दोनों की जलकर मौत हो गई। इन दोनों की उम्र 3 और 5 साल बताई जा रही है। फायर आफिसर आरएस दहिया के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि राजीव की पत्नी खाना बनाने के लिए चूल्हा झुग्गी के अंदर ही जला रखा था। वह किसी काम से बाहर निकल गई। जबकि तीन साल और पांच साल के दोनों बच्चे अंदर खेल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES