हिट या फ्लॉप:’लक्ष्मी’, ‘दुर्गामती’ से लेकर ‘पति पत्नी और वो’ तक, रीमेक के चलन में कुछ हुईं जबरदस्त हिट
December 20, 2020
फिर बढ़ सकती हैं मुश्किलें:साउथ इंग्लैंड में फैल रहा कोरोना का नया स्ट्रेन,
December 20, 2020

कंगना रनोट को धमकी:एक्ट्रेस ने कहा- मुझे रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रहीं

कंगना रनोट को धमकी:एक्ट्रेस ने कहा- मुझे रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रहीं; किसान आंदोलन पर सवाल उठाए थे बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने शनिवार को सोशल मीडिया पर कहा कि उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने किसान आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि किसानों के आंदोलन पर बोलने के कारण पिछले 10-12 दिनों से मुझे इमोशनल और मेंटल ऑनलाइन लिंचिंग का सामना करना पड़ रहा हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि आंदोलन को आतंकवादी भी हिस्सा ले रहे हैं।प्रियंका और दिलजीत पर साधा निशाना
कंगना ने प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा। कंगना ने वीडियो शेयर कर कहा, ‘उन्हें बार-बार अपनी अपनी देशभक्ति क्यों जतानी पड़ती है? जबकि प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों से कभी भी उनकी नियत के बारे में नहीं पूछा जाता।सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए एक्ट्रेस ने कहा,

‘मैंने वादा किया था कि जब किसान आंदोलन का फंडा फूट जाएगा, जैसे शाहीन बाग का फूटा था, तब मैं आपसे बात करूंगी। इस देश में क्या प्रश्न पूछना मेरा अधिकार नहीं है? जबकि प्रधानमंत्री मोदी ने सब कुछ स्पष्ट कर दिया है। तब किसी भी प्रकार का संदेह नहीं रह जाता। यह साबित हो गया है कि यह पूरा आंदोलन राजनीति से प्रेरित है और इसमें आतंकवादी भी भाग ले रहे हैं।’
‘मैं पंजाब में रही हूं। मैं जानती हूं कि 99.9% पंजाबी खालिस्तान नहीं चाहते। वह इस देश को नहीं बांटना चाहते। वह भारत के हैं। अरुणाचल प्रदेश से महाराष्ट्र, दिल्ली, हिमाचल सब कुछ उनका है। सभी देशभक्त है। मुझे उन आतंकियों से कोई शिकायत नहीं है, उन लोगों की भावनाएं मैं समझ सकती हूं, जो इस देश को तोड़ना चाहते हैं। लेकिन हमारे देश के मासूम और समझदार लोग किस तरह आतंकवादियों को उनकी भावनाओं से खेलने दे सकते हैं। शाहीन बाग की दादी को नागरिकता कानून के बारे में कुछ नहीं पता था। पंजाब की दादी मुझे गालियां दे रही थी और अपनी जमीन सरकार से बचाने की कोशिश कर रही थी।’
‘इस देश में क्या हो रहा है। दोस्तों हम अपने आपको आतंकवादियों और विदेशी ताकतों के आगे इतना कमजोर क्यों कर रहे हैं। मुझे आप लोगों से शिकायत है। मुझे अपनी नियत के बारे में प्रतिदिन बात करनी पड़ती है। एक देशभक्त को कई सारी चीजों पर स्पष्टीकरण देना पड़ता है, लेकिन दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा से कोई उनकी नियत के बारे में नहीं पूछता कि उनकी रणनीति क्या है। जबकि मैं देश के पक्ष में बात करती हूं, तो मुझ पर राजनीति करने का आरोप लगता है। उनसे उनकी नीति के बारे में क्यों कोई नहीं पूछता। जय हिंद।’दिलजीत ने उड़ाया था कंगना का मजाक
इससे पहले दिलजीत ने कंगना की आवाज का मजाक उड़ाया है। दोसांझ ने एक ऑडियो शेयर किया था, जिसमें वह कंगना की आवाज की मिमिक्री करके मजाक उड़ा रहे हैं। इसमें उन्होंने कहा कि कंगना को दिन में बिना उनका नाम लिए खाना हजम नहीं होता है। उन्होंने खुद के नाम की तुलना डॉक्टर की दवा से कर दी, जिसे कंगना दिन में कई बार लेती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES