किसान आंदोलन:अमित शाह ने बंगाल में किसान के घर खाया खाना, किसान नेता बोले- अन्नदाता का अन्न खाया है, अब तो इसका सम्मान कर लो किसान नेता राकेश टिकैत बोले- सरकार को बात करनी चाहिए, हमने बात करने से कभी मना नहीं कियाकिसान आंदोलन के बीच केंद्रीय गृह मंत्री शनिवार को बंगाल में पहुंचे, जहां उन्होंने एक किसान के घर खाना खाया और संदेश देने की कोशिश की है कि देश के किसान सरकार के साथ हैं। इस पर पंजाब के किसान नेता दयाल सिंह ने कहा कि सरकार नौटंकी न करे। अब तो शाह ने अन्नदाता के घर का अन्न खा लिया अब तो सड़कों पर पड़े इन लाखों किसानों की तरफ देख लो और तीनों कानून रद्द कर दो।
दूसरी तरफ किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को बात करनी चाहिए, हम सरकार से बात करने के लिए कहां मना कर रहे हैं। उधर, कुंडली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया। साथ ही काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, रविवार को आंदोलन में मरे किसानों को आंदोलन स्थलों और देशभर में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक श्रद्धांजलि दी जाएगी।
मोदी के भाषण को बताया झूठ
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आंदोलन कर रहे किसान नेताओं वीजू कृष्णन, रणजीत सिंह राजू, बलवान पूनिया, योगेंद्र यादव, अमराराम, फूलचंद ढेवा, पुरुषोत्तम परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। किसान नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश के किसानों के लिए दिया भाषण विशुद्ध झूठ व निराधार दावों से भरा हुआ था। किसानों का काफिला लगातार बढ़ता जा रहा है।