वेदर अपडेट:रात का तापमान नारनौल में 2.2 व शिमला में 4.4 डिग्री रहा, पहाड़ाें पर बर्फबारी,
December 20, 2020
अमित शाह ने बंगाल में किसान के घर खाया खाना, किसान नेता बोले- अन्नदाता का अन्न खाया है,
December 20, 2020

कोरोना संकट:नए कोरोना केस 8 जिलों में 15 से कम, सिर्फ गुड़गांव में 100 से ज्यादा,

कोरोना संकट:नए कोरोना केस 8 जिलों में 15 से कम, सिर्फ गुड़गांव में 100 से ज्यादा, 1075 ठीक हुए प्रदेश में कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। शनिवार को पिछले 24 घंटे में 617 नए मरीज मिले हैं। 8 जिले ऐसे हैं, जहां 15 से कम मरीज मिले। भिवानी, नूंह, चरखी दारी में तो 1-1 मरीज मिला। फतेहाबाद में सैंपलों की रिपोर्ट नहीं आई। गुड़गांव में सबसे ज्यादा 151 मरीज मिले। बाकी सभी जिलों में 100 से कम केस मिले हैं। एक दिन में 1075 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 2,57,690 संक्रमितों में से 2,48,172 कोरोना को मात दे चुके हैं। रिकवरी दर बढ़कर 96.30% पर पहुंच गई है। अब सिर्फ 6697 (2.59%) सक्रिय मरीज बचे हैं।

24 घंटे में 12 की मौत, अब 213 गंभीर

एक दिन में 12 मरीजों की मौत हुई है। अम्बाला, झज्जर, रेवाड़ी में 2-2, सोनीपत, फतेहाबाद, हिसार, रोहतक, फरीदाबाद में 1-1 मरीज की जान गई है। अब तक कुल 2822 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी 213 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें 191 ऑक्सीजन सपोर्ट व 22 वेंटिलेटर पर हैं।

पीपीई किट पहन मेदांता पहुंचे मुख्यमंत्री खट्‌टर ने मंत्री विज का हालचाल पूछा

सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने शनिवार को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का हालचाल जाना। सीएम ने पीपीई किट पहनकर कोरोना वार्ड में विज से करीब 5 मिनट तक बातचीत की। डॉक्टरों के अनुसार, विज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, लेकिन डॉक्टर उनके स्वास्थ्य में हो रहे सुधार से संतुष्ट हैं। डॉ. एके दूबे ने बताया कि विज 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

वैक्सीन के वितरण को 80 हजार करोड़ रु. चाहिए: सीरम

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका के साथ वैक्सीन बना रहे सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा है कि देश में टीके के वितरण के लिए 80 हजार करोड़ रुपए की जरूरत होगी। सीरम के कार्यकारी निदेशक डॉ. सतीश डी रवेतकर ने कहा कि केंद्र सरकार 30 करोड़ लोगों को पहले चरण में टीका लगाना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES