सम्मान:बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को किया सम्मानितमहिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुक्रवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में लिंगानुपात में सुधार लाने तथा प्रधानमंत्री मातृत्व योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर डीसी अमित खत्री ने कहा कि इस अभियान की सफलता में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन महिलाओं ने समाज में अन्य महिलाओं के समक्ष उदाहरण प्रस्तुत करते हुए समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बल दिया है।
इससे पूर्व, गुड़गांव के अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में सिविल लाइन्स स्थित बाल उद्यान भवन में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस योजना के तहत 23 आंगनवाड़ी वर्करों व सुपरवाइजरों को सम्मानित किया।