मास्टर प्लान 2031:विभागों को पानी, सीवर, ड्रेनेज व मास्टर रोड की सूची उपलब्ध कराने के आदेश मास्टर प्लान 2031 के तहत शहर में बेहतर सुविधाएं देने के लिए एफएमडीए की हुई बैठक
इसी आधार पर सेवाओं को बनाया जाएगा और बेहतरमास्टर प्लान-2031 के तहत शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर शुक्रवार को सेक्टर-12 में फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एफएमडीए) की बैठक हुई। इसमें नगर निगम, स्मार्ट सिटी लिमिटेड, जिला प्रशासन, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, बिजली निगम, टूरिज्म, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे।
बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं एफएमडीए के सीईओ बीएस कुंडू ने की। बैठक में सभी विभागों से पानी, सीवरेज, ड्रेनेज सिस्टम और मास्कर रोड्स के बारे में जानकारी ली गई। कुंडू ने बैठक के बाद सेक्टर-18 स्थित डिस्पोजल, बादशाहपुर स्थित एसटीपी, ददसिया स्थित रैनीवेल लाइन, मास्टर रोड ग्रेटर फरीदाबाद, सेक्टर 28 में बनाई जा रही स्मार्ट रोड और सेक्टर-21ए स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का अवलोकन किया।
उन्होंने नगर निगम और एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी समेत अन्य विभागों से पानी, सीवर और जलनिकासी से संबंधित लाइनों की सूची उपलब्ध कराने को कहा। जिससे उसका अध्ययन कर उसमें सुधार किया जा सके। बैठक में डीसी यशपाल यादव, निगम कमिश्नर डॉ. यश गर्ग, स्मार्ट सिटी की सीईओ डॉ. गरिमा मित्तल समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे।
बैठक में कुंडू ने कहा कि मास्टर प्लान 2031 के तहत फरीदाबाद की आबादी और तेजी से बढ़ेगी। इसलिए जनता को और सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत पड़ेगी। हमें उसी आधार पर काम करना होगा। अब पानी, सीवरेज, ड्रेनेज और मास्टर रोड जैसी सुविधाओं की देखभाल एफएमडीए द्वारा की जाएगी। इसके लिए सभी विभागों को मिलकर ढांचागत विकास की योजनाएं बनानी होंगी।
उन्होंने शहर में पानी की कमी और उपलब्धता, एसटीपी के हालात और सड़कों की कंडीशन के बारे में भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने इन सभी सेवाओं की सिंगल मैपिंग करने पर जोर दिया। सीईओ ने तीस मीटर से अधिक चौड़ी सकड़ों की सूची, 500 मिमी. की सीवर लाइनों की सूची, बरसाती पानी निकासी की लाइनें, पूरे शहर में पानी सप्लाई होने वाली रैनीवेल लाइनों का नेटवर्क और सीवर लाइन के नेटवर्क की सूची उपलब्ध कराने के लिए कहा।
इसी तरह एचएसवीपी से भी इन सेवाओं की सूची उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में शहर का समग्र और ढांचागत विकास एफएमडीए ही करेगा। उन्होंने एचएसआईआईडीसी, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर और टूरिज्म जैसे स्टॉक होल्डरों से भी अपनी-अपनी सेवाओं की सूची उपलब्ध कराने को कहा।
मास्टर प्लान 2031 के तहत ये होंगे काम
एफएमडीए मास्टर प्लान-2031 पर विभागों की एकीकृत योजनाओं के तहत काम करेगा। इस मास्टर प्लान के तहत यमुना किनारे सेक्टर विकसित होंगे। इस इलाके में करीब 72 सेक्टर एफएमडीए विकसित करेगा। मास्टर प्लान 2031 ग्रेटर फरीदाबाद के करीब 55 गांवों की जमीन पर तैयार किया गया है।
वर्तमान समय में फरीदाबाद में सेक्टरों की संख्या 91 है। लेकिन इसके बाद सेक्टरों की संख्या बढ़कर 153 हो जाएगी। इन सेक्टरों में रिहायशी, वाणिज्यिक, औद्योगिक सेक्टरों के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट नगर आदि भी होंगे।
वर्ष 2031 तक 40 लाख होगी आबादी: एफएमडीए की मानें तो वर्ष 2031 में फरीदाबाद की आबादी करीब 40 लाख हो जाएगी। एफएमडीए इस इलाके की करीब 34 हजार हेक्टेयर जमीन पर योजनाओं को क्रियान्वित करेगा। इनमें करीब 14 हजार हेक्टेयर जमीन पर रिहायशी सेक्टर विकसित होंगे। इसी जमीन पर विभिन्न आवासीय परियोजनाओं को आने वाले दिनों में मंजूरी मिलेगी।
इसके अलावा इस इलाके में वाणिज्यिक और औद्योगिक सेक्टर भी होंगे। मास्टर प्लान-2031 के तहत 14328 हेक्टेयर में रिहायशी, 2069 हेक्टेयर में वाणिज्यिक, 6179 हेक्टेयर में औद्योगिक, 4020 हेक्टेयर में यातायात, 638 हेक्टेयर में जनसुविधाएं,1299 हेक्टेयर में जनउपयोग, 5314 हेक्टेयर खाली छोड़ा जाएगा।
741 वर्ग किलोमीटर होगा एफएमडीए का क्षेत्र| अधिकारियों की मानें तो फरीदाबाद जिले का पूरा 741 वर्ग किलोमीटर एरिया एफएमडीए के अंदर होगा। शहरी क्षेत्र के साथ सभी ग्रामीण क्षेत्र भी एफएमडीए के अंदर शामिल होंगे। एचएसवीपी, नगर निगम व एचएसआईआईडीसी जैसी एजेंसियां अपने क्षेत्र में केवल सेक्टरों व कॉलोनियों के अंदरूनी हिस्से में काम करेंगी। सेक्टरों के बाहर का डेवलपमेंट काम एफएमडीए करेगा।