कंगना पर केस:लोक समता पार्टी अध्यक्ष के अपमान को लेकर बिहार में कंगना रनोट पर दर्ज हुए दो केस
December 19, 2020
नौसिखिए निवेशकों के पैसे डूबे तो ​नियामक ने रॉबिनहुड के खिलाफ दर्ज की शिकायत
December 19, 2020

फीचर आर्टिकल:Black Widows Review: ZEE5 लाया है एक नयी कॉमेडी जॉनर की मज़ेदार सीरीज़

फीचर आर्टिकल:Black Widows Review: ZEE5 लाया है एक नयी कॉमेडी जॉनर की मज़ेदार सीरीज़ जो करेगी आपका भरपूर मनोरंजन लॉकडाउन के दौरान कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के बीच अच्छे कंटेंट को लेकर कड़ा कॉम्पिटिशन देखने को खूब मिला है। ऐसे में ZEE5 ओटीटी प्लेटफार्मों में से एक है जिसने पिछले कुछ महीनों में अपने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। अपने इसी मनोरंजक कंटेंट को आगे बढ़ाते हुए ZEE5 अब एक और डार्क कॉमेडी सीरीज़- ब्लैक विडो, के साथ आ रहा है। आइए जानते हैं इसकी कास्ट और कहानी के बारे में-

कास्ट: मोना सिंह, शमिता शेट्टी, स्वस्तिक मुखर्जी, परमब्रत चटर्जी, शरद केलकर, राइमा सेन, सब्यसाची मुखर्जी, अमीर अली, श्रुति व्यास, फैसल मलिक, निखिल भांभरी

सीरीज़ निर्माता- नम्रता जी रूंगटा

निर्माता- नमित शर्मा

द्वारा निर्मित- रिलायंस बिग सिनर्जी

निर्देशक- बिरसा दासगुप्ता

डीओपी- शुभंकर भर

एडिटर- सुमित चौधरीजानिए क्या है इसकी कहानी

ब्लैक विडो ZEE5 पर एक डार्क कॉमेडी थ्रिलर सीरीज़ है। ब्लैक विडो एक ZEE5 ओरिजिनल डार्क कॉमेडी सीरीज़ है जिसमें मोना सिंह, शमिता शेट्टी, स्वास्तिका मुखर्जी, राइमा सेन, शरद केलकर और परमब्रत चट्टोपाध्याय हैं। कहानी तीन सबसे अच्छे दोस्तों के बारे में है, जो अपने अपमानजनक पतियों की हत्या की योजना बनाती हैं, लेकिन इसके बाद जब पुलिस इस पर छानबीन शुरू करती है तो कहानी कैसे नया मोड़ ले लेती है । इस सीरीज़ की निर्देशक बिरसा दासगुप्ता ने कहा कि ” निर्माताओं ने पिछले महीने ब्लैक विडो श्रृंखला का ट्रेलर जारी किया था जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। आइए हम भी डालते हैं इस ब्लैक विडो ट्रेलर पर एक नज़र –
बिरसा दासगुप्ता के निर्देशन में बनी ब्लैक विडोज़

बांग्ला फिल्म निर्देशक बिरसा दासगुप्ता ने हिंदी धारावाहिकों और फिल्मों में सहायता करके अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म ब्लैक फ्राइडे में एक यूनिट डायरेक्टर के रूप में काम किया। बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा रूचि होने के कारण बंगाली फिल्मों कि ओर अपना रुख कर लिया था जिसके बाद उन्होंने 2010 में फिल्म 033 के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की, जिसके बाद उन्होंने ओबिशोप्टो नाइटी (2014), गोलपो होले शोती (2014), शुधु तोमरी जोंयो (2015), और वन (2017) का निर्देशन किया। बिरसा दासगुप्ता ने बाद में क्रिस्क्रॉस (2018) और बिबाओ ओबिहजान (2019) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया और हाल ही में उन्होनें नयी डार्क कॉमेडी थ्रिलर सिरीज़ ‘ब्लैक विडोज़’ का निर्देशन किया है जो 18 दिसम्बर को OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज़ हो गयी है।परमब्रत चटर्जी का किरदार ला सकता है नया मोड़

बंगाली टेलिविज़न से अपने करियर की शुरुआत करने वाले परमब्रत चटर्जी हाल ही कुछ सालों में बॉलीवुड की दुनिया में भी अपने काम कई सितारों और दर्शकों का अपना फैन बना लिया है। परी, बुलबुल जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद परमब्रत चटर्जी ब्लैक विडोज़ सीरीज में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आएंगे।अब देखना ये होगा कि इनका ये किरदार इस सिरीज़ में कौन सा नया मोड़ लायेगा।

आमिर अली नें ब्लैक विडो के साथ कॉमेडी शैली में की अपनी वापसी

अभिनेता आमिर अली एक ऐसे कलाकार के रूप में जाने जाते हैं, जिसकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है ऐसे में ब्लैक विडो सीरीज़ के साथ आमिर अली ने कॉमेडी शैली में वापसी कर ली है। इस वेब सीरीज़ में आमिर एक आकर्षक, मजाकिया और भोले -भाले आदमी ‘एडी’ की भूमिका निभा रहे हैं, जो शो पर अपने नासमझ और हास्यात्मक किरदार से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है। एक मीडिया इंटरव्यू में बात करते हुए आमिर ने बताया कि इस सीरीज़ में “एडी एक मजाकिया, भोला और मासूम लड़का है, उसके पास हास्य की एक अच्छी समझ है।” प्यारा है, उसके पास एक चॉकलेट बॉय आकर्षण है और वह बहुत समझदार व्यक्ति है। ” एडी अपनी नासमझी, क्यूटनेस और मासूमियत से दर्शकों का दिल जीतने वाला है। मुझे यकीन है कि वे स्क्रीन पर मेरे इस पक्ष को देखने का आनंद लेने जा रहे हैं। जैसा कि मुझे भूमिका निभाने में मजा आया। ”

ये मजेदार डार्क कॉमेडी 18 दिसम्बर को ZEE5 की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉन्च हो चुकी है। 12 एपिसोड वाली इस मजेदार सीरीज़ को आप ZEE5 पर आसानी से देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES