लालच में लुट गए:बैंक की तर्ज पर आरडी और एफडी बना 700 लाेगाें से एक कराेड़ ठगे,
December 19, 2020
मास्टर प्लान 2031:विभागों को पानी, सीवर, ड्रेनेज व मास्टर रोड की सूची उपलब्ध कराने के आदेश
December 19, 2020

जायजा:कृषि मंत्री जयप्रकाश ने कहा कि पुराने कृषि कानूनों से किसान का भला नहीं हो सकता

जायजा:कृषि मंत्री जयप्रकाश ने कहा कि पुराने कृषि कानूनों से किसान का भला नहीं हो सकता हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि पुराने कृषि कानूनों से किसान का भला नहीं हो सकता। यदि ऐसा होता तो पिछले 73 साल में किसान स्मृद्ध और खुशहाल बन गया होता। इसी स्थिति को समझते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनते ही किसानों की आय सन् 2022 तक दोगुना करने का लक्ष्य रखा और उसी अनुरूप कृषि कानूनों में किसान की बेहत्तरी के लिए बदलाव किए जा रहे हैं।

दलाल में नई फूल मण्डी विकसित करने के लिए निर्धारित स्थल का निरीक्षण करने उपरांत मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। मंत्री ने खांडसा सब्जी व फल मण्डी तथा किसान विश्रामगृह का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सब्जी मण्डी में प्रतिदिन सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए तथा यहां पर कचरा प्रबंधन के लिए कम्पोस्टिंग प्लांट लगवाया जाए।

उन्होंने खांडसा मण्डी के सुधारीकरण के आदेश दिए। उन्होेंने कहा कि किसान अपनी उपज का मूल्य स्वयं लगाए, इसके लिए वर्तमान मण्डी व्यवस्था के साथ-साथ मण्डी के बाहर भी बेचने की व्यवस्था की जा रही है ताकि ज्यादा खरीददार आएं और किसान को फायदा हो।

उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने बिंदुवार किसानों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की है और उनकी बहुत सी शंकाओं को दूर करते हुए जो सुझाव उन्होंने दिए उन पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES