‘स्कैम 1992’ की सफलता के कारण अभिषेक बच्चन की ‘द बिग बुल’ पर मंडराया खतरा

क ही विषय पर बनी फिल्म-वेबसीरीज:’स्कैम 1992′ की सफलता के कारण अभिषेक बच्चन की ‘द बिग बुल’ पर मंडराया खतरा’स्कैम 1992′ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज की लिस्ट में 21 वें नंबर पर
हर्षद मेहता के फाइनेंशियल फ्रॉड पर फिल्म ‘द बिग बुल’ बनी है लेकिन रिलीज नहीं हो पा रहीकोरोनाकाल में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को तेजी से यूजर मिले हैं। ये आंकड़ा और बढ़ सकता है। ऐसे में वेबसीरीज मेकर्स के सामने भी ये चुनौती है कि वह ऐसा कंटेंट बनाएं जो ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को पसंद आए। ओटीटी पर हिंसा, गाली-गलौज और क्राइम से भरपूर कंटेंट की तो कमी नहीं है लेकिन कुछ वेबसीरीज ऐसी भी हैं जिनपर पहले बॉलीवुड फिल्में बन चुकी हैं। नजर डालते हैं ऐसी वेबसीरीज पर जिनके विषयों पर बॉलीवुड फिल्में भी बन चुकी हैं।इंडिया के सबसे बड़े फाइनेंशियल फ्रॉड पर बनी वेबसीरीज ‘स्कैम 1992-द हर्षद मेहता केस’ 9 अक्टूबर 2020 को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज हुई। इस सीरीज ने डिजिटल स्पेस पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज की लिस्ट में 21 वें नंबर पर है।

आईएमडीबी पर इसे 10 में 9.5 रेटिंग मिली थी। सीरीज में प्रतीक गांधी ने हर्षद मेहता का किरदार निभाया। निर्देशक हंसल मेहता इसे डायरेक्टर हैं। हर्षद मेहता स्कैम पर ही एक बॉलीवुड फिल्म ‘द बिग बुल’ बनकर तैयार है लेकिन ‘स्कैम 1992’ की सफलता देखकर मेकर्स इसको रिलीज करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे।

सूत्रों के मुताबिक, ‘द बिग बुल’ के मेकर्स ने सपने में भी नहीं सोचा था कि ‘स्कैम 1992’ को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऐतिहासिक सफलता मिलेगी। अब जब यह इतनी ज्यादा सक्सेसफुल हो चुकी है तो जाही तौर पर ‘बिग बुल’ को अभी रिलीज करने का कोई फायदा नहीं होगा।

फिल्म में अभिषेक बच्चन हर्षद मेहता के किरदार में हैं, ऐसे में प्रतीक गांधी से उनकी एक्टिंग की तुलना की जा सकती है। पहले इसे डिज्नी+हॉटस्टार पर 18 दिसंबर को रिलीज किया जाना था लेकिन अब ये अधर में अटक गई है। हो सकता है कि 2021 के पहले तीन महीनों में इसे रिलीज करने का रिस्क उठाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    कंगना के निशाने पर जोमैटो:कंगना का जोमैटो पर दिलजीत और उनके बीच रेफरी बनने का आरोप,
    December 18, 2020
    नट्‌टू काका ने दोबारा शुरू की शूटिंग, बोले- कैमरे के सामने आकर काफी संतुष्ट महसूस हो रहा है
    December 18, 2020