शिमला से ठंडा नारनौल, तापमान 2.6 डिग्री पर, बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकलें,

अब पड़ेगा ठंड से पाला:शिमला से ठंडा नारनौल, तापमान 2.6 डिग्री पर, बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकलें,आज-कल घनी सर्दीप्रदेश में कड़ाके की सर्दी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। 5 दिन से चल रही तेज शीतलहर से ठिठुरन बढ़ गई है। गुरुवार को नारनौल हिमाचल के शिमला से भी ठंडा हो गया। यहां रात का पारा 2.6 डिग्री पर आ गया। जबकि शिमला में यह 2.7 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने 18-19 को और ज्यादा कड़ाके की सर्दी पड़ने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिन में शीतलहर सताएगी। रात में पाला जम सकता है। मौसम विभाग ने लोगों की सेहत को ध्यान में रखते हुए एडवायजरी जारी की है। लोगों से अपील की है कि वे सेहत के प्रति एहतियात बरतें। ज्यादा जरूरत पर ही घर से बाहर निकलें, क्योंकि ठंड से सेहत से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

रोहतक में दिन का पारा सामान्य से 10 डिग्री नीचे

गुरुवार को रोहतक में दिन का तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जो सामान्य से 10 डिग्री कम है। यह हिमाचल के कुल्लू व शिमला से भी कम है। कुल्लू में यह 16.1 व शिमला में 14.3 डिग्री रहा।

आगे क्या: शीतलहर से अभी राहत नहीं

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तीन दिन शीतलहर का प्रकोप रह सकता है। रात का पारा 2-3 डिग्री तक घट सकता है। यदि पारा ढाई डिग्री से नीचे आता है तो पाला जम सकता है। 20 व 21 को गहरी धुंध फिर दस्तक दे सकती है। 20 को कहीं-कहीं बादल भी छा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    किसान आंदोलन:क्या बातचीत तक कृषि कानूनों को रोक सकते हैं- सुप्रीम कोर्ट,
    December 18, 2020
    कोरोना संकट:19 जिलों में 40 से कम कोरोना मरीज मिले, 4 जिलों में 100 से कम एक्टिव केस
    December 18, 2020