अब पड़ेगा ठंड से पाला:राजस्थान और पंजाब में शीतलहर का अलर्ट; जैसलमेर के चांदन में तापमान माइनस 1.5 डिग्री, माउंट आबू से भी ठंडाठंड अब लगातार बढ़ रही है। मौसम विभाग ने राजस्थान और पंजाब में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। टेंपरेचर सामान्य से 2-4 डिग्री नीचे आने पर ये अलर्ट जारी किया जाता है। राजस्थान में जैसलमेर के चांदन इलाके में बीती रात टेंपरेचर माइनस (-)1.5 डिग्री रह गया। कश्मीर में लगातार बर्फबारी हो रही है। हिमाचल के कई इलाकों में भी टेंपरेचर माइनस में जाने से वहां बर्फ जमने लगी है।राजस्थान: अगले 4 दिन कड़ाके की ठंड पड़ेगी
जैसलमेर के चांदन इलाके में रात का तापमान माउंट आबू से भी नीचे चला गया। चांदन में माइनस 1.5 डिग्री और माउंट आबू में माइनस 1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के 20 शहरों में मिनिमम टेंपरेचर 10 डिग्री और 8 जगहों पर 4 डिग्री से कम रह गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिन कड़ाके की ठंड पड़ेगी।दिल्ली : तापमान 3 डिग्री
दिल्ली में तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। आज 3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक 20 दिसंबर से ठंड से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। रविवार के बाद तापमान 2-3 डिग्री बढ़ सकता है।
हिमाचल प्रदेश: शिमला समेत 8 शहरों में रात का पारा 0 से नीचे
हिमाचल के पहाड़ों पर अब बर्फ जमने लगी है, जिससे मैदानी इलाकों में भी शीतलहर चल रही है। पिछले 24 घंटे में शिमला समेत 8 शहरों का मिनिमम टेंपरेचर माइनस में रहा। निचले इलाकों में गहरी धुंध भी पड़ रही है।पंजाब: अगले 48 घंटे शीतलहर चलेगी
पूरा प्रदेश कोल्ड फ्रंट बना हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों की बर्फ के असर से आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी।अमृतसर से चलने वाली 10 ट्रेनें कोहरे की वजह से फरवरी तक रद्द कर दी गई हैं। लुधियाना में अगले 2 दिन घना कोहरा छाया रहेगा।चंडीगढ़: गलन शुरू, रातें और ठंडी होंगी
गलन वाली ठंड ने लोगों की दिक्कतें बढ़ाई हैं। सर्द हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। अगले कुछ दिन सुबह के वक्त हल्का कोहरा रहेगा, लेकिन विजिबिलिटी पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।