सीताहरण को सही बताने वाले सैफ अली खान पर यूपी में केस दर्ज, 23 दिसंबर को होगी सुनवाई
December 16, 2020
‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’,अलीगढ़ से लेकर’फायर’ तक, इन मेंदिखाई गई हैं बायसेक्शुल रिलेशन
December 16, 2020

सिल्वर स्क्रीन पर चलेगा हॉकी के जादूगर ध्‍यानचंद का जादू, बायोपिक पर लगी ऑफिशियल मुहर

सिल्वर स्क्रीन पर चलेगा हॉकी के जादूगर ध्‍यानचंद का जादू, बायोपिक पर लगी ऑफिशियल मुहरकाफी दिनों से चर्चा चल रही थी कि ध्‍यानचंद बायोपिक बनेगी। अब फाइनली मंगलवार को इस पर आधिकारिक मुहर लग गई है। रॉनी स्‍क्रूवाला इसे ब्‍लू मंकी फिल्‍म्‍स के साथ प्रोड्यूस करेंगे। अभिषेक चौबे इसके डायरेक्‍टर होंगे। इन दिनों इसकी का‍स्टिंग का भी काम चल रहा है। एक बड़े स्‍टार को ध्‍यानचंद के रोल में बोर्ड पर लाया जा रहा है। उसका नाम भी जल्‍द अनाउंस किया जाएगा।

ध्यानचंद ने ‘द विजार्ड’ के रूप में 1925 से 1949 तक भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व किया, उन्होंने अपने करियर के दौरान सेंटर फॉरवर्ड के रूप में 185 मैच खेले, जिनमें 500 से अधिक गोल किए थे। 29 अगस्त को उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है।युवाओं को बताना चाहते हैं कहानी
अभिषेक चौबे ने कहा- ध्यानचंद स्पोर्ट के इतिहास में सबसे महान हॉकी खिलाड़ी हैं और उनकी बायोपिक को निर्देशित करना गर्व की बात है। उनके बारे में हमारे पास काफी रिसर्च मैटेरियल है। मैं रॉनी स्‍क्रूवाला का भी शुक्रगुजार हूं, जो उन्‍होंने एक बार फिर हमें मौका दिया है।

रॉनी ने कहा- ध्यानचंद की उपलब्धियों और महानता को देखते हुए, डायरेक्शन के लिए अभिषेक से बेहतर कोई नहीं हो सकता है। ध्यानचंद भारतीय खेलों के सबसे बड़े प्रतीक हैं, दुर्भाग्य से जिनके बारे में आज के युवा ज्यादा नहीं जानते हैं और मैं इस फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाने की प्रतीक्षा कर रहा था।

ध्‍यानचंद के बेटे अशोक कुमार ने कहा- तीन बार ओलंपिक गोल्ड विनर ध्यानचंद जैसा दुनिया में कोई भी हॉकी खिलाड़ी नहीं है। जब रोहित वैद्य ने सबसे पहले मुझे अपने पिता पर एक फिल्म बनाने की इच्छा के साथ संपर्क किया तो मैं तुरंत प्रोजेक्ट को लेकर उनके जुनून को देखकर तैयार हो गया। ध्यानचंद की प्रतिभा और उनकी उपलब्धियों को दुनिया देखेगी। मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत रोमांचित हूं।2022 में रिलीज होगी फिल्म
एक और पार्टनर ब्लू मंकी फिल्म्स के निर्माता प्रेमनाथ राजगोपालन का कहना है कि वह ध्यानचंद को पर्दे पर लाने के लिए गर्व महसूस करते हैं। ध्‍यानचंद की कहानी को दुनिया के सामने लाने के लिए रोहित और मैं, लहअशोक कुमार और उनके परिवार के प्रति आभारी हैं। यह एक विरासत और एक कहानी है। फिल्‍म 2022 में थिएटरों में आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES