मोदी कैबिनेट की बैठक आज:वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी मोदी के मंत्रियों की मीटिंग, किसानों से जुड़े मुद्दों पर हो सकती है चर्चाकृषि कानून के खिलाफ किसानों के आंदोलन के बीच आज केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग होगी। मीटिंग सुबह 11.25 बजे शुरू होगी। इसमें सभी केंद्रीय मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग में किसानों से जुड़े कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
मोदी कैबिनेट की पिछली बैठक 9 दिसंबर को हुई थी। इसमें आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना को मंजूरी दी गई थी। इसके साथ ही कोरोना महामारी से उबरने के इस दौर में रोजगार पैदा करने पर इनसेंटिव देने का फैसला किया गया था।
चीनी इंपोर्ट पर सब्सिडी को मिल सकती है मंजूरी
केंद्रीय कैबिनेट की बुधवार की बैठक में चीनी पर इंपोर्ट सब्सिडी को मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके लिए करीब 3600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जा सकता है। ऐसा होने पर चीनी मिलों को गन्ना किसानों का बकाया चुकाने में आसानी होगी। गन्ना किसानों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया जा सकता है।