पानीपत में खड़े ट्रक ट्रक में पिकअप वैन ने मारी टक्कर; दो बच्चों समेत तीन की मौत, 8 घायलसमालखा के पट्टी कल्याणा के पास हुआ हादसा, खड़े ट्रक से भिड़ गया पिकअप
मृतक और घायल सभी छत्तीसगढ़ के रहने वाले, घायलों को कराया भर्ती
पानीपत के समालखा में हाईवे पर बुधवार सुबह 7 बजे भीषण सड़क हादसे में दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई। जबकि आठ अन्य घायल हुए। मृतक और घायल सभी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग गांवों के हैं। समालखा के पट्टी कल्याणा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बुधवार सुबह दिल्ली की ओर जा रही पिकअप खड़े ट्रक में घुस गया।
टक्कर के बाद जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने घायलों को पिकअप से बाहर निकाला। पिकअप वैन में आगे बैठे 6 साल के किलेश, 12 साल के योगेश और अर्जुन निराला की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों में ये शामिल
इंदू, जानकी देवी, पुनीता, लालूराम, अर्जुन, इतजार सिंह, नंदनी और बच्चन लाल घायल हुए है। मौके पर पहुंच पुलिस ने मृतकों के शवों को समालखा के सरकारी अस्पताल में रखवाया गया जबकि घायलों को पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से सभी घायलों को रोहतक PGI रेफर कर दिया गया है।