हाईवे के बीच में ही डेरा जमाया:दिल्ली जाने के बजाए राजस्थान बॉर्डर पर बैठे, भीड़ जुटाने के लिए पंचायत बुलाई, 15 हिरासत में लिएरेवाड़ी के पास हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर जमे किसानों ने हाईवे के बीच में ही डेरा जमा लिया है। किसान संगठन 3 महीने का राशन साथ लेकर यहां पहुंचे हैं। लंगर लगने शुरू हो गए हैं, जिनमें प्रदर्शनकारी हों या पुलिस किसी के लिए खाने की मनाही नहीं है।
ट्रैक्टर ट्रॉली में रखे म्यूजिक सिस्टम में गाने बजा कर प्रदर्शनकारी जमकर डांस कर रहे हैं। धरनास्थल पर राजस्थान, हरियाणा के साथ ही पंजाब के लोग जुट रहे हैं। श्री गंगानगर से 60 लोगों के दल के साथ आए पंकज यादव ने बताया कि मंगलवार से यहां और भी किसान जुटने शुरू हो जाएंगे। राजस्थान की सड़कें खराब होने के चलते उन्हें ट्रैक्टरों से आने में समय लग रहा है।
किसान संगठन राजस्थान की ओर से चलते हुए अलवर जिला के शाहजहांपुर और रेवाड़ी जिला के खेड़ा बॉर्डर पर डटे हुए हैं। यहां 500 मीटर नजदीक आते ही रेवाड़ी पुलिस प्रशासन ने बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया। सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने रात के समय बेरिकेड्स पर अपने झंडे लगा दिए, जिस पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने एतराज जताया। धरने पर भीड़ जुटाने के लिए सोमवार को बावल में महापंचायत भी बुलाई गई। इस दौरान किसान जितने भी शुरू हुए मगर जिले में धारा 144 लागू होने के चलते पुलिस ने रामकिशन महलावत समेत 15 किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया गया।