विधानसभा चुनाव से पहले आप का विस्तार:UP में पंचायत चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, 65 जिलों में प्रभारी नियुक्त किएउत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) पंचायत चुनाव में अपना दमखम दिखाना चाहती है। मुख्यमंत्री और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को UP में होने वाले पंचायत चुनाव में उतरने का ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा, ‘यूपी के लोग दिल्ली क्यों आ रहे हैं? ऐसा इसलिए क्योंकि वहां सुविधाएं नहीं हैं। अगर दिल्ली में सुविधाएं तैयार की जा सकती है तो UP में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है। UP में अब तक गंदी राजनीति देखी है। ऐसे में अब उसे नया मौका मिलना चाहिए।’
इसके लिए दलित समाज से आने वाले मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। जबकि डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला और विधायक सुरेंद्र कुमार को सह प्रभारी बनाया गया है। राजेंद्र पाल ने 65 जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति भी कर दी है। बाकी के जिलों में भी प्रभारी जल्द नियुक्त होंगे।