रोडवेज विभाग को भारी नुकसान:महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी रूट पर बिना परमिट बेरोक-टोक दौड़ रहीं एसटीए की बसेंएसटीए की बसें निर्धारित समय पर गुजरे तो पीछे से आने वाली रोडवेज बसों को भी पर्याप्त सवारियां मिल सकती हैं
, रोडवेज बसों के समय चलाने से विभाग को रहा भारी नुकसानमहेंद्रगढ़-रेवाड़ी रूट पर बिना परमिट व रोडवेज के निर्धारित समय पर जाने वाली प्राइवेट बसों की वजह से रोडवेज विभाग को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन संबंधित विभाग के द्वारा अभी तक उक्त बसों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बता दें कि महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी व रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ के लिए सवारियों को लाने व ले जाने के लिए रूट पर रोडवेज व एसटीए की बसे चलती है।
विभाग के द्वारा जारी सारणाी के अनुसार महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी के लिए प्रतिदिन 106 बसों व रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ के लिए प्रतिदिन 109 बसों का समय सारणी में डाला गया है। जिनमें से महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी की तरफ जाने वाली बसों में हरियाणा रोडवेज की 44 बसों, एसटीए की 57 बसों व राजस्थान की 5 बसों का समय दिया गया है।
वहीं रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ के लिए प्रतिदिन हरियाणा रोडवेज की 48 बसों, एसटीए की 57 बसों व राजस्थान की 4 बसों का समय दिया गया है। इसके बावजूद भी कुछ बसे बिना परमिट के धड़ले से दौड रही है।
वहीं कुछ बसे सवारियां न होने की वजह से भी अपने नम्बर को कैंसिल भी कर देती है। रोड़वेज कर्मचारियों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि विभाग के रोडवेज व एसटीए की बसों के संचालन के लिए एक समय सारणी निर्धारित की हुई है। जिसके हिसाब से ही रोडवेज व एसटीए की बसें महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी की तरफ से चलती है।
सारणी के हिसाब से 8-8 मिनट के अंतराल व दो रोडवेज व उसके बाद दो एसटीए, कभी-कभी एक रोडवेज तो दो एसटीए की बसों का समय दिया हुआ है। महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी से समय पर चलने के बाद एसटीए बसों के चालक कनीना बस स्टैंड पर अपनी बसों को निर्धारित समय से भी अधिक समय तक खड़ी रखते है। जिस वजह से पीछे से आने वाली रोडवेज की बसों को सवारी नहीं मिल पाती। जिस वजह से विभाग को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
अगर एसटीए की बसे अपने निर्धारित समय पर गुजरे तो पीछे से आने वाली रोडवेज की बसों को भी पर्याप्त सवारियां मिल सकती है। जिससे रोडवेज को फायदा होगा। लेकिन एसटीए बसों के चालक बार-बार कहने के बाद भी अपनी बसों को निर्धारित समय पर नहीं निकालते है व रोडवेज के कर्मचारियों के साथ लड़ाई झगड़े पर भी उतर आते है।
इन रूटों पर बिना समय बिना परमिट चल रही हैं एसटीए की बसें
महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी वाया गुड़गांव के लिए प्रतिदिन सुबह के समय में एक बस बिना परमिट व तीन बसे रोडवेज बसों के समय पर रेवाड़ी के लिए चल रही है। इसके अलवा राजस्थान नम्बरों की भी एक बस, लेकिन अभी तक विभाग के द्वारा उक्त बसों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।
बता दे कि महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी के लिए सुबह पांच बजे से 6 बजे तक रोडवेज की बसों के लिए समय निर्धारित किया हुआ है, लेकिन 6 बजे से पहले-पहले बिना परमिट की बसे धड़ले से महेंद्रगढ़ से रेवाड़ी वाया गुड़गांव के लिए सवारियाें को लेकर जा रही है। जिनके खिलाफ संबंधित विभाग के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई भी नहीं की गई है। जिसे रोडवेज को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।