टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग:86 टीमों के बीच 225 मुकाबले होंगे, अगले साल अप्रैल से शुुरुआत
December 15, 2020
31 जनवरी तक रद्द रहेंगी 12 ट्रेनें; दो का रूट बदला गया, घर से निकलने से पहले देख लें सूची
December 16, 2020

फुटबॉलर का बोलबाला:भारतीय खिलाड़ी ने कहा- स्कॉटिश क्लब से खेलकर कई नई चीजें सीखीं

फुटबॉलर बाला का बोलबाला:भारतीय खिलाड़ी ने कहा- स्कॉटिश क्लब से खेलकर कई नई चीजें सीखीं; यूरोपीय लीग में गोल दागकर रचा था इतिहासभारत की दिग्गज महिला फुटबॉल प्लेयर बाला देवी ने कहा है कि यूरोपियन क्लब ‘रेंजर्स वुमन FC’ से खेलकर उन्हें काफी नई चीजें सीखने को मिली हैं। उन्होंने कहा, ‘रेंजर्स क्लब में स्कॉटलैंड, कनाडा, यूएसए, फ्रांस के कई अच्छे प्लेयर्स हैं। मेरे लिए उनके साथ खेलना बड़ा चैलेंज है, लेकिन मैं उनसे काफी कुछ सीख रही हूं। हम ज्यादातर समय फुटबॉल पर बात करते हैं, जो कि अच्छी बात है।

बाला देवी ने हाल ही में रेंजर्स से खेलते हुए मदरवेल के खिलाफ गोल दागा था। वे यूरोप के प्रोफेशनल लीग में गोल करने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर हैं।’

टेक्नोलॉजी से खिलाड़ियों को मिलती है मदद

30 साल की बाला ने AIFF टीवी से बातचीत के दौरान कहा कि नए-नए टेक्नोलॉजी से फुटबॉल प्लेयर्स को काफी मदद मिली है। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में हमें अपने जूते में GPS लगाना होता है। इससे हर एक प्लेयर के परफॉर्मेंस के बारे में पता लगाने में मदद मिलती है। हम बॉल को अपने कौन से पैर से किक करते हैं या पास करते हैं, इसका पता भी GPS से लगाया जा सकता है। इसके अलावा खिलाड़ियों ने कितनी दूरी तय की और कितनी स्पीड से तय की, ये जानने में भी मदद मिलती है। इससे हम प्रैक्टिस सेशन में अपने परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं।’

भारत को मिस कर रही हैं बाला देवी

बाला रेंजर्स क्लब से जुड़ने के बाद से स्कॉटलैंड के ग्लासगो में ही रह रही हैं और अपने देश को मिस भी कर रही हैं। कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान भी वह ग्लासगो में ही थीं और इंडोर ट्रेनिंग कर रही थीं। उन्होंने कहा कि रेंजर्स का प्लेइंग स्टाइल भी भारत से मिलता जुलता है। बाला ने कहा, ‘मैं यहां पर उसी तरीके से खेल रही हूं, जैसा में भारत के लिए खेलती हूं। बस यहां मुझे शारीरिक तौर पर ज्यादा जोर लगाना पड़ता है। यहां के खिलाड़ी ज्यादा फिट हैं और मुझे मौसम के मुताबिक खुद को ढालना पड़ता है।’

स्कॉटिश क्लब रेंजर्स से 18 महीने की डील

बाला ने कहा, ‘मैं कई बार अपने घर को मिस करती हूं। हालांकि यहां आने का मकसद पता है और मुझसे कई लोगों को उम्मीदें हैं। मैं फुटबॉल में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने की कोशिश कर रही हूं। बाला ने स्कॉटिश फुटबॉल क्लब रेंजर्स से इस साल जनवरी में 18 महीने की डील साइन की थी। वे यूरोपियन के किसी क्लब में खेलने वाली पहली महिला फुटबॉलर भी हैं।’

बाला को मेरीकॉम से मिलती है प्रेरणा

इससे पहले भारत की इस स्टार फुटबॉलर ने कहा था कि भारतीय महिला बॉक्सिंग की दिग्गज खिलाड़ी मेरीकॉम उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं। बाला ने कहा था, ‘मेरीकॉम के करियर की शुरुआत साधारण थी। इसके बाद उन्होंने मेहनत की और कई वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिए। मां बनने के बाद भी उन्होंने रिकॉर्ड बनाना जारी रखा और अपने देश को ऊंचाइयों तक ले गईं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES