आंदोलन में ट्रैक्टराें की तरह गानाें की भी कतारें:किसी में बता रहे किसान का दर्द
December 15, 2020
किसान आंदोलन:मंत्री, सांसद व विधायक के घर जाने वाले रास्ते पुलिस ने रखे सील,
December 15, 2020

प्रदषण का कहर:कई दिन बाद शहर की हवा रही साफ, एक्यूआई 183 अंक गिरकर 120 पर पहुंचा

प्रदषण का कहर:कई दिन बाद शहर की हवा रही साफ, एक्यूआई 183 अंक गिरकर 120 पर पहुंचाफरीदाबाद तेज हवा के बाद से प्रदूषण का स्तर लगातार कम बना हुआ है। सोमवार को फरीदाबाद का एक्यूआई 120 दर्ज किया गया, जो रविवार की तुलना में 183 अंक कम है। अन्य दिनों के मुकाबले बल्लभगढ़ में हवा बेहद साफ रही। यहां एक्यूआई 91 दर्ज किया गया। कई दिन से फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया था।

जहरीली हवा के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। साथ ही आंखों में जलन की समस्या भी बढ़ रही थी। प्रशासन के काफी प्रयासों के बाद भी प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा था। लेकिन सोमवार को हवा चलने से पाल्यूशन में काफी सुधार हुआ है। पहले प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया था। जो अब घटकर बिलकुल साफ है। दो दिन से एक्यूआई 228 से नीचे बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES