महामारी का कहर:कोरोनाकाल में डायबिटीज और ब्लड प्रेशर से मौतों में भी इजाफा
December 15, 2020
मुंबई हमले के आरोपी को राहत नहीं:अमेरिकी कोर्ट ने तहव्वुर राणा की जमानत याचिका खारिज की
December 15, 2020

पुरानी गलती का भुगतना पड़ा अंजाम:एपल के आलोचक ब्लॉग पर एपल ही बना रही थी वेब सीरीज,

पुरानी गलती का भुगतना पड़ा अंजाम:एपल के आलोचक ब्लॉग पर एपल ही बना रही थी वेब सीरीज, कुक की नाराजगी से काम रुकाएपल प्रोडक्ट की जानकारी भी लीक करता था ब्लॉगकिसी के खिलाफ बुरा बोलने या लिखने से पहले यह विचार जरूर कर लेना चाहिए कि भविष्य में अंजाम आपके खिलाफ भी जा सकता है। यह बात एक जमाने में काफी लोकप्रिय रहे अमेरिकी ब्लॉग गावकर पर सौ फीसदी लागू होती है। टेक कंपनी एपल गावकर के शुरू होने, लोकप्रिय बनने और बंद होने की कहानी को वेबसीरीज के रूप में पेश करने की योजना पर काम कर रही थी। तभी यह बात एपल के सीईओ टिम कुक को पता चली। कुक ने इस सीरीज पर नाराजगी जता दी और एपल ने इस पर काम बंद कर दिया।

वास्तव में गावकर ने एक जमाने में एपल और टिक कुक के खिलाफ काफी कुछ लिखा था। गावकर ने ही सबसे पहले यह दावा किया था कि टिम कुक समलैंगिक हैं। इसके अलावा गावकर ने एपल के आईफोन-4 फोन का प्रोटोटाइप फोन की लॉन्चिंग से काफी पहले लीक कर दिया था। गावकर के दो पूर्व दिग्गजों ने इस वेब सीरीज का आइडिया एपल टीवी प्लस को दिया था।

इनमें से एक कोर्ड जॉनसन और दूसरे मैक्स रीड थे। जॉनसन ने टीवी लेखन में करियर बनाने के लिए गावकर छोड़ दी थी। वहीं, रीड गावकर के पूर्व एडिटर इन चीफ थे। इनके अलावा एपल ने गावकर के दो और पूर्व संपादकों को प्रोजेक्ट में शामिल किया था। लेकिन, जैसे ही यह बात सीईओ टिम कुक तक पहुंची सब कुछ धरा का धरा रह गया।

मुकदमेबाजी के कारण चार साल पहले बंद हुआ था गावकर ब्लॉग

गावकर ब्लॉग अपने जमाने में दिग्गज कंपनियों और मशहूर लोगों के ऊपर लिखे आलेखों और स्कूप के कारण लोकप्रिय हुआ था। इसमें उस तरह की बातें भी लिखी होती थी जिसे लिखने से मुख्य धारा का मीडिया बचता था। इस वजह से गावकर पर कई मुकदमे हुए और आखिरकार 2016 में ऐसे ही एक केस के कारण इसे बंद भी होना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES