खास बातचीत:पंकज त्रिपाठी बोले- इंडस्ट्री अब मेरे बारे में गंभीरता से सोचने लगी है,
December 15, 2020
मुश्किल में अर्दोआन:रूसी एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के बाद अमेरिका ने तुर्की पर प्रतिबंध लगाए,
December 15, 2020

दिलजीत की खरी-खरी:दिलजीत दोसांझ ने पिज्जा लंगर को निशाना बनाने वालों को लताड़ा,

दिलजीत की खरी-खरी:दिलजीत दोसांझ ने पिज्जा लंगर को निशाना बनाने वालों को लताड़ा, बोले- जहर खाने वाले किसानों की कभी चिंता नहीं हुईदिल्ली की बॉर्डर्स पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच पिछले दिनों सोशल मीडिया पर पिज्जा लंगर की फोटो वायरल हुई थीं। जिस पर लोगों ने इसका मजाक उड़ाया। अब सिंगर दिलजीत दोसांझ ने उन लोगों को फटकार लगाई है। दिलजीत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है।सबसे मुखर समर्थक हैं दिलजीत
दिलजीत किसानों आंदोलन में सबसे मुखर समर्थकों में से एक सेलेब्रिटी हैं। वह प्रोटेस्ट के बारे में रेग्युलर पोस्ट और अपडेट दे रहे हैं साथ ही अधिकारियों से किसानों की समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने के लिए कह रहे हैं। दिलजीत ने पोस्ट में लिखा- ‘जहर का सेवन करने वाले किसानों को कभी चिंता नहीं थी लेकिन पिज्जा खाने वाले किसानों की खबर है। बहुत अच्छे, आपका दिल बहुत दुख रहा है, है ना?कंगना और दिलजीत के बीच हो चुका है पंगा
पिछले दिनों किसान आंदोलन के समर्थन और विरोध में लेकर कंगना और दिलजीत का जमकर पंगा हुआ था। दोनों एक दूसरे की बुरी तरह खिंचाई करते हुए सोशल मीडिया पर भिड़ गए थे। हालांकि इस झगड़े का कोई नतीजा नहीं निकला, दिलजीत आज भी किसानों के सपोर्ट में हैं और कंगना लगातार इस आंदोलन का विरोध कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES