अफवाह से तमाशा:मुंबई के विक्रोली में मुफ्त में जमीन मिलने की अफवाह, सैकड़ों लोगों ने खाली जमीन पर टेंट लगा लिएमुंबई के विक्रोली इलाके में सोमवार को मुफ्त में जमीन मिलने की अफवाह फैली। सैकड़ों लोग विक्रोली के बाहरी क्षेत्र में मौजूद खाली जमीन पर पहुंचे। वहां टेंट लगा लिए। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय प्रशासन ने इन लोगों को कई बार समझाया कि किसी को जमीन आवंटित नहीं की जा रही। इसके बावजूद मंगलवार सुबह तक लोग यहां से हटने को तैयार नहीं हैं।
आग की तरह फैली अफवाह
विक्रोली पुलिस के मुताबिक, सोमवार को अफवाह उड़ी कि 100 एकड़ की जमीन के मालिक की मौत हो गई है और उसकी बेटी गरीबों को जमीन बांट रही है। ये भी कहा गया कि जिन लोगों ने जमीन पर अतिक्रमण किया है, उन्हें जमीन मुफ्त दी जा रही है।
जांच में सामने आया है कि ये सरकारी जमीन है और किसी ने शरारत के इरादे से अफवाह उड़ाई है। घटना का वीडियो सामने आने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई केस दर्ज नहीं किया।
300-400 वर्ग फुट पर कब्जा
विक्रोली पुलिस ने बीएमसी कर्मचारियों के साथ कुछ अतिक्रमण हटा दिया। लेकिन, कुछ लोग अब भी मुफ्त में जमीन पाने की उम्मीद पाले इस क्षेत्र से हटने को तैयार नहीं हैं। स्थानीय शिवसेना विधायक सुनील राउत ने कहा – हम लोगों को सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की इजाजत नहीं दे सकते। अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। जांच में सामने आया है कि लोगों ने अपने लिए 300-400 वर्ग फुट क्षेत्र पर कब्जा किया है।