श्रीनगर में आतंकी हमला:हमले में PDP नेता के सुरक्षा गार्ड शहीद, आतंकियों की तलाश में पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कीश्रीनगर के नातीपोरा इलाके में PDP नेता हाजी परवेज अहमद के घर पर आतंकियों ने सोमवार को हमला कर दिया। हमले में परवेज अहमद के सुरक्षा गार्ड मंजूर अहमद को गोली लग गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। हाजी परवेज अहमद ने कहा है कि उन पर तीसरी बार हमले की कोशिश हुई है।पुंछ में 2 आतंकी मारे गए
सुरक्षाबलों ने रविवार को पुंछ में जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स के 2 आतंकी मार गिराए। एक आतंकी को पकड़ लिया। मारे गए आतंकियों के नाम साजिद और बिलाल थे। इस साल इंटेलीजेंस रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि गजनवी फोर्स को पाकिस्तान बेस्ड आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने तैयार किया है, इसमें पुलवामा जैसे हमलों की ट्रेनिंग लिए हुए आतंकी शामिल हैं।