कोरोना देश में:IIT मद्रास में 66 स्टूडेंट्स और 5 स्टाफ मेंबर पॉजिटिव, हॉस्टल में 774 छात्र मौजूद
December 14, 2020
पंजाब का जिम्मा महिलाओं के हाथ:3500 से ज्यादा गांवों में सिर्फ 10% पुरुष, बाकी आंदोलन में गए
December 14, 2020

राम मंदिर से जुड़ी रिपोर्ट कल:1200 खंभे बनाने को लेकर एक्सपर्ट कमेटी कल रिपोर्ट देगी,

राम मंदिर से जुड़ी रिपोर्ट कल:1200 खंभे बनाने को लेकर एक्सपर्ट कमेटी कल रिपोर्ट देगी, रिटेनिंग वॉल का काम इसी महीने शुरू हो सकता हैअयोध्या में राम जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर के 1200 खंभों का निर्माण शुरू करने को लेकर टेक्निकल एक्सपर्ट्स की कमेटी 15 दिसंबर को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। IIT दिल्ली के पूर्व निदेशक वी एस राजू की अध्यक्षता में यह कमेटी पिछले हफ्ते बनाई गई थी, जिसे रविवार को नोटिफाई किया गया। इस कमेटी में देश के 8 टॉप इंजीनियर और कंस्ट्रक्शन एक्सपर्ट शामिल हैं। कमेटी मंदिर की नींव से जुड़े कामों पर नजर रखेगी।

रिटेनिंग वॉल का निमार्ण इसी महीने शुरू हो सकता है
श्रीराम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्‍य डॉक्टर अनिल मिश्र ने कहा कि कमेटी बनाने का फैसला मंदिर निर्माण समिति का है। फिलहाल, मंदिर के पश्चिम व दक्षिण के तरफ गड्ढे की पटाई के साथ रिटेनिंग वॉल का निर्माण शुरू करने की तैयारी चल रही है। यह काम इसी महीने के आखिरी हफ्ते से शुरू हो सकता है। यह दीवार मंदिर क्षेत्र की मिट्टी को बारिश और बाढ़ में बहने से बचाएगी।पैसे जुटाने के लिए मकर संक्रांति से अभियान
मंदिर के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अब पैसे जुटाने का अभियान चलाएगा। इसकी शुरूआत मकर संक्रांति से होगी। ट्रस्ट के लोग राम मंदिर के मॉडल की फोटो और मंदिर आंदोलन के इतिहास की बुकलेट के साथ गांव-गांव जाएंगे। अभियान में 55 करोड़ लोगों से संपर्क कर सहयोग राशि ली जाएगी। इसके लिए एक रुपए से लेकर 1000 रुपए तक के कूपन और रसीदें छप चुकी हैं।

‘नई पीढ़ी को मंदिर का इतिहास बताएंगे’
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा, ‘हमारा मकसद है कि पैसे जुटाने के साथ नई पीढ़ी को मंदिर का इतिहास भी बताया जाए। अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, अंडमान-निकोबार, त्रिपुरा समेत देश के कोने-कोने में यह अभियान चलेगा, जिसमें सभी हिंदू संगठन सहयोग करेंगे। यह भगवान का काम है, मंदिर भगवान का घर है, भगवान के काम में धन बाधा नहीं हो सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES