आओ स्कूल चलें हम लेकिन कैसे:बच्चों में कोरोना के लक्षण नहीं होने का प्रमाण पत्र लाने का न पेरेंट्स को मैसेज न स्वास्थ्य विभाग को जानकारीआज से 10वीं-12वीं के विद्यार्थियाें के लिए खुल रहे स्कूल, स्वस्थ होने का सर्टिफिकेट देने पर ही मिलेगा प्रवेश
अभिभावक बाेले- उन्हें नहीं मिला स्कूलों की ओर से मैसेज, इसलिए बच्चाें काे नहीं भेजेंगे स्कूल
सरकारी स्कूलों के बच्चों के कोविड-19 पाए जाने के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों को 20 नवंबर को बंद कर दिया था। अब नई शर्तों के साथ शुरू करने की अनुमति दे दी है। इसके तहत सोमवार से सिर्फ 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही बुलाया जाएगा।
उन्हीं बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा जो सामुदायिक या प्राथमिक चिकित्सा केंद्र या चिकित्सक द्वारा लिखित में कोविड-19 के लक्षण न होने का प्रमाण पत्र देेंगे। ऐसे में सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि इस संदर्भ में अभी तक उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है। अभिभावकों का कहना है कि उन्हें जांच करवाने के संदर्भ में कोई मैसेज नहीं मिला है। इसलिए वह अभी बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। बाेर्ड परीक्षाअाें के पास आने के साथ ही हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल खोलने की अनुमति नवंबर के पहले सप्ताह में दे दी थी।
विभाग ने गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दे दिए थे लेकिन स्कूल प्रबंधन ने सख्ती से गाइड लाइन का पालन नहीं किया। बच्चे न ही मास्क लगाकर स्कूल पहुंच रहे थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। इस कारण स्कूली बच्चे कोविड-19 वायरस की चपेट में आना शुरू हो गए। पानीपत के करीब 18 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसको गंभीरता से लिया। 20 नवंबर को आदेश जारी कर 10 दिसंबर तक के लिए स्कूल बंद कर दिए।
सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक लेगेंगी क्लास
10 दिसंबर से स्कूल खोलने का फैसला वापस ले लिया। इसके साथ ही नए आदेश जारी कर दिए। इसके तहत सिर्फ 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को ही स्कूल में बुलाया जाएगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक क्लास लगेंगी। बच्चे सामुदायिक या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या किसी अन्य स्वास्थ्य केंद्र या चिकित्सक से स्वास्थ्य जांच करवा सकते हैं।
यह निशुल्क रहेगा। वहां से उन्हें कोविड-19 के लक्षण ना होने का प्रमाण पत्र लेना होगा। यह प्रमाण पत्र देखने के बाद ही उन्हें स्कूल में प्रवेश करने दिया जाएगा।