बच्चन पांडे:पंकज त्रिपाठी की ‘बच्चन पांडे’ में एंट्री, पहली बार अक्षय के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन स्पेसअक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में अब पंकज त्रिपाठी की भी एंट्री हो गई है। पंकज पहली बार अक्षय के साथ किसी फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे। इससे पहले अरशद वारसी और जैकलिन फर्नांडीस फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हुए थे। फिल्म में अक्षय और कीर्ति सेनन लीड रोल में हैं।
वहीं कीर्ति सेनन के साथ पंकज इससे पहले फिल्म ‘लुका छुपी’ में काम कर चुके हैं। पंकज और अक्षय दोनों अपनी कॉमिक टाइमिंग और अनयूजुअल च्वाइस के लिए जाने जाते हैं। फैंस इन दोनों एक्टर को स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए उत्साहित होंगे। पंकज जैसलमेर में इस फिल्म की शूटिंग के लिए अक्षय, कीर्ति, अरशद और जैकलिन के साथ जनवरी में जुड़ेंगे।फिल्म की रिलीज डेट अब तक नहीं की गई है फाइनल
बता दें कि ‘बच्चन पांडे’ एक गैंगस्टर ड्रामा बेस्ड कॉमेडी एक्शन फिल्म है। जिसमें अक्षय कुमार गैंगस्टर के रोल में दिखाई देंगे। अरशद वारसी फिल्म में अक्षय के राइट हैंड का रोल प्ले करेंगे। वहीं कीर्ति सेनन जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। जबकि इसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल फाइनल नहीं की गई है। उम्मीद है कि फिल्म अगले साल 2021 तक ही सिनेमाघर में आएगी।