बंगाल में हमले का असर:भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई, बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिलेगी भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। विजयवर्गीय की सुरक्षा बढ़ाकर Z श्रेणी की कर दी गई है। उन्हें बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिलेगी। 4 दिन पहले पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ था, जिसमें कैलाश विजयवर्गीय को भी चोटें आई थी। इसके बाद से लगातार विजयवर्गीय के सुरक्षा मे इजाफे की मांग उठ रही थी। भाजपा हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार बता रही है।
जेड श्रेणी की सुरक्षा
जेड श्रेणी की सुरक्षा में चार से पांच एनएसजी कमांडो समेत कुल 22 सुरक्षागार्ड तैनात होते हैं। इसमें दिल्ली पुलिस, ITBP या CRPF के कमांडो व स्थानीय पुलिसकर्मी भी शामिल होते हैं।