बंगाल में हमले का असर:भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी गई,
December 14, 2020
राम मंदिर से जुड़ी रिपोर्ट कल:1200 खंभे बनाने को लेकर एक्सपर्ट कमेटी कल रिपोर्ट देगी,
December 14, 2020

कोरोना देश में:IIT मद्रास में 66 स्टूडेंट्स और 5 स्टाफ मेंबर पॉजिटिव, हॉस्टल में 774 छात्र मौजूद

कोरोना देश में:IIT मद्रास में 66 स्टूडेंट्स और 5 स्टाफ मेंबर पॉजिटिव, हॉस्टल में 774 छात्र मौजूदIIT मद्रास में 66 स्टूडेंट्स और 5 स्टाफ मेंबर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य सरकार के आदेश से फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए इंस्टीट्यूट 7 दिसंबर को खोला गया था। अब सभी डिपार्टमेंट को बंद कर दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक कैम्पस में शुरुआती दो केस 1 दिसंबर को ही मिले थे। इसके बाद 10 दिसंबर फिर 14 दिसंबर को कुछ और रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। तीन दिन में ही यहां 55 केस आ चुके हैं। इसके बाद इस कैम्पस को कोविड हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि अभी कैम्पस में 774 स्टूडेंट्स हैं। सभी के टेस्ट किए जा रहे हैं और उन्हें बाहर जाने की मनाही कर दी गई है। सबसे ज्यादा केस दो हॉस्टल कृष्णा और जमुना में आए हैं। इनके अलावा कुछ फैकल्टी मेंबर्स और मेस के कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं।

आज कुल केस 99 लाख के पार हो सकते हैं

देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 98.84 लाख हो गया है। इनमें से 93.87 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, 1.43 लाख की मौत हो चुकी है और 3.51 लाख का इलाज चल रहा है। आज कुल संक्रमितों का आंकड़ा 99 लाख के पार हो सकता है। हालांकि, राहत की बात है कि एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या आज 3.50 लाख हो सकती है। दिसंबर के 13 दिनों में ही 76 हजार 363 एक्टिव केस कम हुए हैं।कोरोना अपडेट्स

दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच गया है। अब तक 10 हजार 14 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 2 हजार 698, यानी 27% मौतें नवंबर में ही हुई हैं। अक्टूबर में 1161 और सितंबर में 929 लोगों ने जान गंवाई थी। दिसंबर के 13 दिनों में 754 लोगों की मौत हो चुकी है।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज में कोरोना के एडवांस सिंप्टम्स नजर आए हैं। उन्हें रोहतक के पीजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (PGIMS) में भर्ती किया गया है। PGIMS के PRO डॉ. गजेंद्र सिंह ने कहा कि विज को रेमडेसिविर का एक कोर्स दिया जा चुका है। डॉक्टरों की एक टीम फैसला करेगी कि उन्हें प्लाज्मा थैरेपी दी जाए या नहीं।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला ने कहा है कि जनवरी से देश में वैक्सीनेशन शुरू हो सकता है। इस महीने के आखिर तक उनकी कंपनी की वैक्सीन को इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल जाएगी। हालांकि, बड़े पैमाने पर यूज के लिए लाइसेंस मिलने में अभी समय लगेगा। पूनावाला ने कहा कि देश की 20% आबादी को वैक्सीन लग जाएगी तो अगले साल अक्टूबर तक हालात सामान्य होने लगेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES