तिवाड़ी ने खाेले दूसरे नेताओं के लिए दरवाजे मानवेंद्र, सुरेंद्र गाेयल, सहित कई नेता भाजपा में लौटने के संकेत
December 13, 2020
पर्व:साल की आखिरी सोमवती अमावस्या कल; अब अप्रैल 2021 में बनेगा ऐसा संयोग,
December 13, 2020

सब्जियों की आवक:आलू-प्याज के आधे हुए दाम, आलू 14-18 बिका, कारण

सब्जियों की आवक:आलू-प्याज के आधे हुए दाम, आलू 14-18 बिका, कारण; मंडियों में बढ़ी नई उपज की आवकपिछले दाे-तीन महीने से महंगे दामाें में बिक रहे आलू-प्याज आखिर अब सस्ते हाे गए हैं। एक माह पहले की तुलना में आलू एवं प्याज 50 प्रतिशत तक थोक भावाें में सस्ते हुए हैं। नई उपज की मंडियों में अच्छी आवक हाे रही है, साथ ही पुराना आलू-प्याज का स्टाॅक भी बाहर निकल रहा है। अभी नया आलू हरियाणा, पंजाब व पूर्वी यूपी से आ रहा है, वहीं आगरा से पुराने आलू की पहले से ही आवक हाे रही है।

इस वजह से आलू की आवक बढ़कर 650 टन तक हाे गई है। वहीं प्याज भी काेटा-झालावाड़, सवाइमाधाेपुर, अलवर व एमपी से आ रहा है, अभी मुहाना मंडी प्याज की कुल आवक भी 600 से 650 टन है। अभी थोक में आलू 14 से 18 रुपए किलो और प्याज 20 से 30 रुपए किलाे बेचा जा रहा है। जबकि एक महीने पहले आलू 25 से 35 रुपए किलाे और प्याज 40 से 55 रुपए किलाे बिक रहा था। आलू-प्याज आढ़तिए संघ के अध्यक्ष शिवशंकर शर्मा ने बताया कि अगर बारिश नहीं हुई ताे आलू-प्याज आगे भी महंगा नहीं हाेगा। क्योंकि इसके बाद मंडियों में और उपज आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES